पिपलाई l भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा जिला गंगापुर सिटी के बामनवास ब्लॉक के पिपलाई कस्बे में अल्पसंख्यक स्नेह संवाद अभियान के तहत अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेशाध्यक्ष हमीद खांन मेवाती का स्वागत सम्मान ब्लॉक अध्यक्ष सलमान खान के नेतृत्व में उनकी ब्लॉक टीम के द्वारा किया गया l
इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष हमीद खान मेवाती ने अल्पसंख्यक वर्ग के हितार्थ में केन्द्र एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों को अवगत कराते हुए नमो ऐप और सरल ऐप डाउनलोड करने का आग्रह करने के साथ भाजपा को वोट देने की अपील की l
इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश मंत्री महबूब कुरैशी, प्रदेश मंत्री उमर गद्दी,मोर्चा सवाईमाधोपुर जिला अध्यक्ष तनवीर अहमद,जयपुर शहर जिला महामंत्री परवेज खांन, जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा बृजेन्द्र जैन,महामंत्री इरशाद खान, जिला मंत्री राजुद्दीन खांन,अमीर खांन, जुबेर खांन,मोहम्मद सप्पी,सुलतान खांन,अफजाल खान,डॉ.रामचरण बोहरा,सरपंच प्रतिनिधि हरिसिंह गुर्जर, अरविन्द जैमिनी,संजय शर्मा, संतोष मीना,मेघराज सैनी आदि कई भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे l इस अवसर पर मंच संचालन पप्पू लाल मीणा ने किया l

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।