भारतीय जनता पार्टी के दीवार लेखन कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

Support us By Sharing

सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास, सबका विश्वास भाजपा का ध्येय – मेवाड़ा

भीलवाड़ा 17 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव 2024 के निमित्त ‘दीवार लेखन कार्यक्रम’ का जिले में शुभारंभ आज भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा की अध्यक्षता, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक, वरिष्ठ नेता पेंटर सूरज के सान्निध्य में किया गया ।

जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि दीवार लेखन कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस के सामने वाली दीवार पर कमल के फूल की पेंटिंग सहित ‘एक बार फिर से मोदी सरकार’ स्लोगन का लेखन किया गया । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मेवाड़ा ने कहा कि जिले में 30 जनवरी तक यह अभियान चलेगा और ‘एक बार फिर से मोदी सरकार’ के स्लोगन के साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हर बूथ पर स्वयं को जोड़कर इस कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास, सबका विश्वास का हमारा ध्येय नए आयाम प्राप्त करेगा । उन्होंने जिले की जनता से अपील करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक विजय दिलाएं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेवा, सुशासन व विकास के संकल्प को साकार करने के साथ देश में स्थिर व समावेशी सरकार चुने ।

कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद त्रिपाठी, बाबूलाल आचार्य, अविनाश जीनगर, जिला महामंत्री राजकुमार आंचलिया, जिला मंत्री अमित सारस्वत, गोपाल तेली, सुरेंद्र सिंह मोटरास, जिला कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल, जिला मीडिया संयोजक महावीर समदानी, अध्यक्षीय कार्यालय संयोजक मनोज बुलानी, दीवार लेखन अभियान संयोजक पियूष सोनी, सह संयोजक आरती कोगटा, सोशल मीडिया संयोजक बृजेश बसोरा, राकेश कसारा, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष पूरण डीडवानिया, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष इमरान कायमखानी, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेश सेन, एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष महेंद्र मीणा, मंडल अध्यक्ष अनिलसिंह जादौन, मनीष पालीवाल, घनश्याम सिंगीवाल, शक्तिसिंह कालियास, बृजराज कृष्ण उपाध्याय, प्रेम विश्नोई, विजय हिंगोरानी, मधु शर्मा, पुष्पा राघव, लक्ष्मी कंवर राणावत, किरण सिंह सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Support us By Sharing