भारतीय किसान यूनियन (भानु) संगठन ने किया करछना तहसील व ब्लाक का घेराव
प्रयागराज।मुख्यमंत्री आवास योजना में घर-घर सर्वे व सत्यापन न करने से गरीब पात्र परिवारों को लाभ नहीं मिल पा रहा। इससे नाराज ग्रामीणों के साथ भारतीय किसान यूनियन (भानु) की मंडल अध्यक्ष मंजू राज आदिवासी के नेतृत्व में तहसील एवं ब्लाक का घेराव किया गया। इस दौरान एसडीएम व वीडियो के सामने ही तहसील प्रशासन मुर्दाबाद तथा वीडियो करछना को निलंबित करो के नारे लगे।
भाकियू (भानु) महिला मोर्चा ने एडीओ पंचायत रमाकांत पान्डेय पर आरोप लगाते हुये कहा कि एडीओ पंचायत महिलाओं से अभद्रता से बात करते हैं। कोल -आदिवासी व मुसहर समाज के लिये आये विशेष मुख्यमंत्री आवास के लिये सर्वे कराने की बात कहने पर एडीओ पंचायत गलत भाषा का प्रयोग करते हैं और फिर फोन काट देते हैं। खंड विकास अधिकारी पर सरकारी धन की लूटपाट करने, सरकारी भ्रष्टाचार फैलाने का आरोप लगाते हुये उन्हें तत्काल निलंबित करने की मांग की गयी।
करछना एसडीएम द्वारा फोन न रिसीव करने से आक्रोशित भाकियू भानु के सैकड़ों लोग करछना तहसील परिसर में धरने पर बैठ गये। जिसकी सूचना मिलने पर एसडीएम अपने चेम्बर से भागकर धरना स्थल पर पहुंचे जहां संगठन के पदाधिकारियों ने आवास, नाली, पेयजल, सड़क आदि मुद्दे पर ज्ञापन सौंपा। मंडल अध्यक्ष मंजू राज आदिवासी ने बताया कि करछना विकास खंड के किसी भी गांव में मुख्यमंत्री आवास को लेकर सर्वे व सत्यापन नहीं किया जा रहा है।
मुंगारी ग्राम सभा के धीर का तारा पर रह रहे आदिवासी परिवारों के लिये एक पक्का मार्ग नहीं है। इस पर एसडीएम ने कहा कि शनिवार को भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारियों से वह विशेष वार्ता करेंगे, जिसमें ब्लाक के सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे। करछना तहसील व ब्लाक पर धरना प्रदर्शन के दौरान संरक्षक देशराज राज बौद्ध, मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा राहुल सिंह, मंडल उपाध्यक्ष मनोरमा आदिवासी, अभय राज सिंह, जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा धर्मेन्द्र सिंह, ज़िला संगठन मंत्री अनिल बिन्द, जिला सचिव सरिता आदिवासी, कार्यकारी जिलाध्यक्ष मधु आदिवासी, ब्लाक अध्यक्ष करछना मीनाक्षी आदिवासी, ब्लाक अध्यक्ष जसरा रामबहादुर कुशवाहा, ब्लाक अध्यक्ष जसरा महिला मोर्चा विजय लक्ष्मी, ब्लाक उपाध्यक्ष आरती, तहसील संगठन मंत्री ललऊ यादव सहित सैकड़ों किसान, मजदूर , महिलाएं उपस्थित रहीं।