नहरों में पानी छोड़े जाने एवं तालाबों चक मार्गों को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने की किया मांग
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर तहसील बारा में शनिवार को भारतीय किसान यूनियन (किसान) के मंडल महासचिव राकेश त्रिपाठी द्वारा उप जिलाधिकारी बारा के माध्यम से जिलाधिकारी प्रयागराज को ज्ञापन देकर इन दिनों भीषण गर्मी में क्षेत्र की सूखी पड़ी नहरों में पानी छोड़े जाने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में तालाबों, खलिहानों, चकमार्गो पर हो रहे अतिक्रमण मुक्त कराए जाने,डांड़ो में डामर प्लांट को बंद कराए जाने की मांग की गई है।राकेश त्रिपाठी ने बताया कि इन दिनों पूरे बारा विधानसभा में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। नहरें सूखी पड़ी हैं किसानों के धान की नर्सरी पिछड़ रही है। भीषण गर्मी में पशु पक्षी पानी के लिए बेहाल हो रहे हैं।ग्रामीण क्षेत्रों में तालाबों पर अतिक्रमण बहुत बड़ा चिंता का विषय है।राजस्व विभाग को समय रहते तालाबों का अस्तित्व बनाए रखने के लिए उन्हें अतिक्रमण मुक्त कराया जाना चाहिए। डाड़ो में डामर प्लांट को कही अन्यत्र कहीं स्विफ्ट करना चाहिए वहां प्रदूषण से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। समाज सेवी राकेश त्रिपाठी ने बताया कि उपरोक्त लिखित समस्याओं को लेकर उप जिलाधिकारी बारा के माध्यम से जिलाधिकारी प्रयागराज को ज्ञापन देकर समस्याओं का यथा शीघ्र निराकरण कराए जाने की मांग की गई है।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।