संपूर्ण समाधान दिवस बारा में भारतीय किसान यूनियन (प्रयाग) ने एसडीएम बारा को सौंपा ज्ञापन

Support us By Sharing

प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर बारा तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर भारतीय किसान यूनियन(प्रयाग) के जिला उपाध्यक्ष ऋषि पांडेय की तरफ से उपजिलाधिकारी बारा जयजीत कौर को किसानों की समस्यायों से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा गया। जिसमे मुख्य रूप से किसानों को डी ए पी खाद के लिए हो रही किल्लत सोसाइटी में खाद ना उपलब्ध होने से किसानों को खुले बाजार से महंगे दामों पर खाद लिए जाने एवं क्षेत्र के जसरा,जारी आदि मंडियों में गंदगी और सुअरों के अनियमित व्यस्था से व्यापारियों का हो रहा नुकसान एवम जारी, कौधियारा,जसरा,आदि के किसानों का मुट्ठीगंज के व्यापारियों द्वारा धान का भुगतान ना किए जाने व सड़क निर्माण में अनियमितता और नीबी से लालापुर मार्ग में ठेकेदार द्वारा अनियमितता और सड़क का निर्माण समय से ना पूर्ण करने और ओवरलोड ट्रको द्वारा हर दिन बेसहारा पशुओं की दुर्घटना में हो रही मृत्यु आदि समस्यायों से अवगत कराया गया।और यह भी कहा गया कि अगर समय से समस्यायों का निस्तारण नहीं किया गया तो भारतीय किसान यूनियन (प्रयाग) लोकतांत्रिक तरीके से धरना प्रदर्शन व आंदोलन करने को बाध्य होगे। जिसकी संपूर्ण जवाब देही शासन व प्रशासन शासन की होगी।ज्ञापन देने में मुख्य रूप से ऋषि पांडेय जिला उपाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन (प्रयाग) चंद्रमणि सिंह सुनील पटेल,प्रदीप दुबे, अभिषेक पांडेय,विनोद गौहनिया, गेंदालाल,श्रीनाथ पप्पू सिंह,मूलचंद्र,संजय मिश्रा,पंकज सिंह,सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।


Support us By Sharing