10 सूत्रीय मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार बारा को सौंपा ज्ञापन
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर तहसील बारा मुख्यालय पर भारतीय किसान यूनियन ने 10 सूत्रीय मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार बारा को ज्ञापन सौंपते हुए भू माफियाओं से सरकारी व काश्तकारों की जमीन को कब्जा कराने का राजस्व कर्मियों के साथ एक उच्चाधिकारी पर आरोप लगाते हुए तहसील मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। बिंदुवार समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार बारा को ज्ञापन सौंपा जो मांगे निम्नवत हैं।
1-तालुका टिकरी कंजासा,गांव के खलिहान, चकरोड़ को कब्जा मुक्त किया जाय।
2-गांव सोनरा हर्रो के काश्तकार की भूमि धरी जमीन पर बल पूर्वक बना लिया रास्ता,किसान दर दर चिल्लाता रहा,किसी ने एक नही सुनी फरियाद।
3-बघोलवा गांव में डामर प्लांट से फैल रहा प्रदूषण उसको हटवाया जाय नही तो ग्रामीण होंगे बीमार।
4-ग्राम बुंदावा में सरकारी चकमार्ग पर हो रहे प्लाटिंग को तत्काल रोका जाए, नही तो कीमती जमीन को हड़प रहे माफिया।
5-शंकरगढ़ नगर में रास्ता,खलिहान, सीलिंग में हो रहे अवैध प्लाटिंग को रोका जाय,वर्षो से किसान परेशान।
6-मौजा गोरखा में 74 नम्बर को कब्जा मुक्त कराया जाय।
7-खेरहट खुर्द में नहर की सफाई न होने से किसानों की फसल सिचाई में काफी दिक्कत।
8-स्कूल की पेयजल टँकी को साफ सफाई,नही तो बच्चे होंगे बीमार।
9-शंकरगढ़ नगर आराजी 75 नम्बर राज्यपाल की भूमि व अनुसूचित जाति के किसानों की भूमि अलग करवाते हुए कब्जा दिलवाया जाय नही तो हड़प बैठेंगे गरीबों की जमीन।
10- शंकरगढ़ आराजी संख्या75 में हस्तक्षेप कर रहे जिले के एक अधिकारी पर कब्जा कराने का लगाया आरोप। अधिकारी को तत्काल हटाने की किया मांग,गरीबों के हित मे नही है अधिकारी। मांगे नहीं मानी जाने तक तहसील में चलेगा अनवरत धरना।इन मांगों को जल्द नही माना गया तो किसान यूनियन ने दी चेतावनी, पैदल कार्यकर्ता सहित करेंगे मुख्यमंत्री आवास मार्च वही देगे धरना।