Bharatpur : अंतर्राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस पर कार्यशाला हुई आयोेजित

Support us By Sharing

अंतर्राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस पर कार्यशाला हुई आयोेजित

भरतपुर, 28 मई। अंतर्राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस (चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो) की कार्यशाला का आयोजन रविवार को सुभाष ज्ञान मंदिर विद्यालय में महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर श्रीमति शालो हेम्ब्रोम दिशा फाउंडेशन ने अपने सम्बोधन में माहवारी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता प्रबंधन के बारे में बताया एवं उपनिदेशक महिला एवमं बाल विकास श्रीमती अर्चना पिप्पल ने आंगनवाड़ी केंद्रों पर मिलने वाले निःशुल्क सेनेटरी नेपकिन प्राप्त करने एव उपयोग के बारे में बताया। उपनिदेशक महिला अधिकारिता के द्वारा विभाग की योजनाओं और आई एम शक्ति उड़ान योजना का हेल्पलाइन नंबर 05644-224800 के बारे में बताया तथा उड़ान की बुकलेट और पम्पलेट वितरित किये गये। इसी प्रकार माहवारी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता सम्बन्धी समस्याओं पर महिलाएं संकोच न करें और वे खुलकर बोले इस हेतु चुप्पी तोड़ो अभियान चलाया गया है। उज्जति संस्था की संचालक ज्योति ने बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ने के बारे में बताया एवमं के महादेवी फौजदार आत्म रक्षा प्रशिक्षण पुलिस विभाग द्वारा बालिकाओं को आत्म रक्षा प्रशिक्षण के बारे में बताया। साथ ही बालिकाओं एवमं महिलाओं को माहवारी स्वछता प्रबंधन पर उड़ान की लघु फ़िल्म दिखाई गई। उक्त कार्यशाला में महिलाओं एवमं बालिकाओं के साथ आईएम शक्ति केंद्र की केंद्र प्रशाशक नीरज कुंतल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवमं अन्य महिलाये उपस्थित रही।
P. D. Sharma


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *