अज्ञात कारणों से एक ही परिवार के चार जनों के छप्परपोश आशियाने जलकर हुए खाक
बयाना 14 मई। बयाना उपखंड के डांग क्षेत्र के गांव नया नगला में रविवार को दोपहर बाद अचानक भडकी आग से एक ही परिवार के चार जनों के छप्परपोश घर खाक हो गए। आग पर ग्रामीणो के सामूहिक सहयोग से कई घंटो की मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका। बाद में सूचना पर बयाना से फायरब्रिगेड वाहन लेकर टीम भी पहुंची। ग्रामीणों ने बताया कि आग में गांव के रूपसिंह, जग्गो, नेकराम व तेजसिंह आदि के आवासीय छप्परपोश घर व उनमें रखे तमाम कपडे बिस्तर चारपाई, घरेलू सामान और करीब 100 मन अनाज एवं विधुत उपकरण आदि जलकर खाक हो गए है। इसके अलावा वहां पास में बने पशुचारे के छप्परों में भी यह आग लगने से उनमें भरा करीब सवा सौ मन पशुचारा भी जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों की माने तो यह आग अज्ञात कारणों के लगी थी। जिसमें लाखों रूप्ए का नुकसान होना बताया है। इधर पूर्व विधायक बच्चूसिंह वंशीवाल ने राज्यसरकार से अग्निपीडित परिवारों को आर्थिक सहायता व पीएम आवास योजना का लाभ दिलाए जाने की मांग की है।
P. D. Sharma