अज्ञात कारण तीन छप्परपोश मकानों में लगी आग
घरेलू सामान जलकर बर्बाद, आग की चपेट से दो पालतू पशुओं की मौत
देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष की पहल, पीडितों को सूका राशन सहित आर्थिक सहायता
नदबई, 12 मई।
क्षेत्र के गांव खटौटी में अज्ञात कारण के चलते तीन छप्परपोश मकानों में आग लग गई। जिसके चलते पीडित परिवारजनों की नगदी सहित घरेलू सामान जलकर बर्बाद हो गया। जबकि, आग की चपेट से दो पालतू पशुओं की जलकर मौके पर मौत हो गई। इससे पहले ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया। बाद में नगर पालिका दमकल गाडी सहायता से आग पर काबू पाया गया। सूचना पर देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष जोगिन्दर सिंह अवाना ने विभागीय अधिकारियों को मौके पर भेज पीडित परिवारजनों का सहयोग करने को कहा। साथ ही पीडित परिवारजनों को 15 दिवस का सूका राशन सहित 11-11 हजार रुपए की आर्थिक सहायता मौके पर उपलब्ध कराई।
विभागी सूत्रों की मानें तो तेजसिंह जाटव के छप्परपोश मकान में अज्ञात कारण के चलते आग लग गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन, आग ने समीपवर्ती विपती जाटव व सुरेश जाटव के छप्परपोश मकान को भी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों की सूचना पर नगर पालिका दमकल गाडी की सहायता से आग पर काबू पाया गया। लेकिन, इससे पहले छप्परपोश मकान में रखा घरेलू सामान जलकर बर्बाद हो गया। जबकि, दो पालतू पशुओं की मौके पर मौत हो गई। बाद में एसडीएम जोगेन्द्र सिंह ने मौके पर पहुंच पीडित परिवारजनों से चर्चा कर सहयोग करने का आश्वासन दिया।
P.D. Sharma