Bharatpur : उद्योग की नहीं उन्हे एमएलए बनने की चिन्ता

Support us By Sharing

उद्योग की नहीं उन्हे एमएलए बनने की चिन्ता

भरतपुर-वैर विधानसभा क्षेत्र सामान्य वर्ग केलिए आरक्षित है,इस क्षेत्र से एक बार भरतपुर के महाराजा विजेंद्रसिंह जी विधायक बने, इनके अलावा ब्राह्मण – वैश्य समाज से विधायक बने। अब इस क्षेत्र से भरतपुर के कई उद्योगपति
,होटल व्यवसाय , पूंजीपति आदि विधायक बनने का सपना देख रहे है। ऐसा हसीन सपना देखने वालों में सबसे लंबी सूची भाजपा दल में देखने को मिली। भाजपा के पूर्व विधायक विजय बंसल,भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गिरधारी तिवारी व भाजपा प्रदेशमहामंत्री भजनलाल शर्मा,होटल व्यवसाय उदयसिंह व भाजपा जिला उपाध्यक्ष गिरधारी लाल गुप्ता आदि प्रमुख है। इधर भाजपा की सांसद रंजीता कोली ने शहर के एक उद्योगपति को इस क्षेत्र से विधायक बनाने का सपना दिखा दिया,जो शहर के टेन टॉप धनाढय की सूची में शामिल है,जो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि शहर में उन्होंने कभी भी आमजन की मुसीबत के समय में मदद नहीं की और ना ही कोई बड़ा समाज सेवा का कार्य किया। साथ ही भरतपुर क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में इस उद्योगपति को कोई नहीं जानता इतना अवश्य है कि इनके बाबा के नाम को अवश्य जानते हैं क्या यह अपने बाबा के नाम से चुनाव लड़ना व विधायक बनना चाहते हैं इसकी भी क्षेत्र में बड़ी बड़ी चर्चा है।भरतपुर क्षेत्र से वर्तमान रालोद विधायक एवं राज मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने लगातार तीन बार विधायक रहे विजय बंसल को चुनाव में हराया था। इस बार भी डॉक्टर सुभाष गर्ग चुनावी मैदान में होंगे जिनका मुख्य मुकाबला पूर्व विधायक विजय बंसल या गिरधारी तिवारी से होगा। यदि इनके अलावा कोई भी चुनावी मैदान में हुआ तो वह राज मंत्री डॉक्टर सुभाष गर्ग को हराने में सफल नहीं हो सकता।

P. D. Sharma


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *