Bharatpur : एक रात में दो अलग अलग जगह हुई चोरी की घटना

Support us By Sharing

 रीको व्यवसायी व फौजी के घर पर चोरों ने बोला धावा, रीको व्यापारियों ने जताया रोष

बयाना 21 मई। बयाना के रीको एरिया स्थित रीको व्यापारी अशोक गर्ग के घर से बीती रात अज्ञात चोर सोने-चांदी के आभूषण पार कर ले गए। चोरों ने मकान की खिड़की में लगी लोहे की ग्रिल को तोड़कर अंदर घर में प्रवेश किया। इसके बाद चोरों ने कमरों की बाहर से कुंडी लगा दी। जिनमें परिजन सोए हुए थे। उसके बाद चोरों ने घर के ड्रेसिंग रूम की अलमारी से करीब 100 ग्राम सोने के आभूषण, चांदी के गिलास सहित दो सूटकेस चोरी कर ले गए। घटना का पता सुबह लगा, जब परिजन जागे तो कमरों की कुंडी बाहर से लगी मिली। सूचना पर रीको एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश सूपा सहित कई व्यापारी अशोक गर्ग के आवास पर पहुंच गए। व्यापारियों ने घटना को लेकर रोष जताते हुए पुलिस प्रशासन से घटना का जल्द खुलासा करने और आरोपियों को पकड़ कर चोरी गए माल को बरामद करने की मांग की है। रीको व्यापारियों ने बताया कि आए दिन शहर में चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है लेकिन पुलिस-प्रशासन गहरी नींद सोया हुआ है। रीको व्यापारी अशोक गर्ग ने बताया कि रात करीब 1:30 से 3:00 के बीच अज्ञात चोर लोहे की ग्रिल तोड़कर उनके घर के अंदर घुस गए चोर ड्रेसिंग रूम के अलमारी से 100 ग्राम सोने के आभूषण, चांदी के गिलास सहित दो सूटकेस चोरी कर ले गए। घटना में करीब ₹6 लाख का नुकसान हुआ है। घटना को लेकर पीड़ित व्यापारी की ओर से थाने में मामला दर्ज कराया जा रहा है उधर, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। एएसआई थान सिंह ने बताया कि सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया गया है। चोरों का जल्द सुराग लगाकर माल को बरामद करने का प्रयास किया जाएगा। इसी प्रकार बयाना कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला महलौनी में भी अज्ञात चोर गिरोह ने एक फौजी के घर पर धावा बोलकर उसके घर से लाखों रूप्ए के सोने चांदी के जेवरात व नगदी पार कर दी। सूचना पर पुलिस भी पहुंची किन्तु अभी तक चोरों का कोई सुराग नही लग सका है। वारदात के समय फौजी ड्यूटी पर बताया। घर पर उसकी पत्नी व बच्चे थे। सत्यभान फौजी की पत्नी सोमवती ने बताया कि अज्ञात चोर घर में रखे सोने चांदी के आभूषण व घर में रखे 50 हजार रूप्ए पार कर ले गए है।

P. D. Sharma


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *