देवनारायण बोर्ड ने की जनसुनवाई, समस्या समाधान का दिया आश्वासन
नदबई, १६ मई।देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष जोगिन्दर अवाना ने उच्चैन पंचायत समिति मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई दौरान ग्रामीणों की समस्या सुनते हुए प्राथमिकता से समाधान करने का आश्वासन दिया। जनसुनवाई दौरान ग्रामीणों ने बिजली-पानी, सरकारी भूमि पर अतिक्रमण सहित अलग-अलग जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वन में लेटलतीफी के बारे में बताया। जिस पर देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने व जल जीवन मिशन के तहत जर्जर सडक को दुरुस्त कराने को कहा। साथ ही विकास कार्यो को लेकर राजनीतिक गुटबाजी से दूर रहते हुए सहयोग करने को कहा।
देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों से सफल क्रियान्वन को लेकर चर्चा की। साथ ही योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरुक करने व मंहगाई राहत शिविर में लाभार्थियों का पंजीयन कराने के निर्देश दिए। जनसुनवाई दौरान विकास अधिकारी कृष्णकांत शर्मा, मुख्य ब्लॉंक शिक्षा अधिकारी गजेन्द्र सिंह, थाना प्रभारी पंजाब सिंह, उपप्रधान विश्राम बवीता जाटव, ब्लॉंक अध्यक्ष हरप्रसाद कुशवाह, पंचायत समिति सदस्य अशोक बंजारा, खुडासा सरपंच जवाहर सिंह, महेन्द्र सरपंच सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
P. D. Sharma
—