Bharatpur : जिला कलक्टर ने एक दर्जन से अधिक महंगाई राहत कैम्पों का किया निरीक्षण


जिला कलक्टर ने एक दर्जन से अधिक महंगाई राहत कैम्पों का किया निरीक्षण

भरतपुर, 25 मई। जिला कलक्टर लोक बंधु ने गुरूवार को कामां, पहाडी, डीग एवं कुम्हेर क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक प्रशासन गांव के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैम्प 2023 के कैम्पों का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने शिविर प्रभारी को लाभार्थियों के लिए छाया, पानी एवं बैठने की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए जिससे आमजन का सुगम तरीके से पंजीयन हो सके। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर के दौरान क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति किसी भी स्थिति में पंजीकरण कराने से वंचित न रहे। इसके लिए संबंधित कार्मिक क्षेत्र के वंचित परिवारों को कैंप की जानकारी देकर कैंप स्थल तक लाने का प्रयास करें। साथ ही राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का शिविर में किए जा रहे पंजीयन से होने वाले लाभों की जानकारी भी जन-जन तक पहुंचाए। उन्होंने कहा कि शिविर स्थल पर आने के पश्चात् लाभार्थी इधर-उधर न भटके इसके लिए हैल्पडेस्क की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा हैल्पडेस्क के माध्यम से लाभार्थियों को टोकन जारी किए जाए, जिससे शिविर में व्यवस्था बनी रहे। उन्होंने शिविर में संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी भी आमजन को दें तथा विभागीय स्टॉल पर फ्लैक्स एवं बैनर के माध्यम से भी योजनाओं की पात्रता एवं आवेदन के प्रक्रिया के बारे में बताए। उन्होंने हैल्पडेस्क पर फ्लैक्स के माध्यम से आमजन को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी भी दें, जिससे पात्र व्यक्ति दस्तावेजों के अभाव में पंजीयन कराने से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अधिक से अधिक आमजन को लाभ मिले साथ ही महंगाई राहत कैंपों में पहुंचकर वहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है और व्यवस्थाओं को देखने के बाद आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।
जिला कलक्टर लोकबंधु ने प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत संचालित शिविरों की व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रो-एक्टिव होकर आमजन की शिकायतों का मौके पर निस्तारण करने का प्रयास करें इसके साथ ही जन समस्याओं के निस्तारण के लिए समय रहते मौके का मुआयना भी कर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायें।
जिला कलक्टर सीएचसी डीग का किया निरीक्षण
जिला कलक्टर लोक बंधु ने डीग में सीएचसी में संचालित मंहगाई राहत शिविरों के अवलोकन के पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अवलोकन के दौरान उन्होंने प्रभारी चिकित्सक को रोगियों के बैठक हेतु व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने चिकित्सा प्रभारी को रोगियों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से अधिक से अधिक लाभान्वित कराने तथा वंचित परिवारों को योजनाओं से जोडने के लिए प्रेरित भी करें। उन्होंने चिकित्सा भवन एवं परिसर की समुचित साफ-सफाई बनाये रखने के साथ ही रोगियों को सुविधाजनक तरीके से निशुल्क दवा योजना का लाभ मिले इसके लिए पर्याप्त संचालन डीडीसी बनायें साथ ही दवा पर्चियों का नियमित रूप से ऑनलाईन अपलोडेशन भी करायें। जिससे राज्य स्तर पर विभागीय रेंटिग में सुधार लाया जा सके।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह, महंगाई राहत कैम्प प्रभारी कमलराम मीणा, उपखण्ड अधिकारी कामां दिनेश शर्मा, उपखण्ड अधिकारी पहाडी सुनीता यादव, उपखण्ड अधिकारी डीग डॉ. रवि कुमार गोयल, उपखण्ड अधिकारी कुम्हेर वर्षा मीणा, कामां तहसीलदार जीतेन्द्र सिंह सहित सम्बंधित उपखण्ड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  गढ़ी विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी शंकरलाल चरपोटा ने ग्राम केवड़िया मे किया चुनाव प्रचार

P. D. Sharma


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now