भरतपुर विधानसभा स्तरीय प्रतियोगिता
भरतपुर,भरतपुर विधानसभा क्षेत्र में खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत खेल महाकुंभ का आयोजन होगा और जिसका शुभारंभ टी – 10 क्रिकेट खेल से होगी और क्रिकेट का शुभारंभ 6 जून को नुमाइश मैदान निकट महाराजा सूरजमल स्टेडियम पर होगा।विजेता टीम को एक लाख रु व कप और उपविजेता टीम को 51 हजार रु व कप दिया जाएगा। खेल महोत्सव की सफलता और कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने को भरतपुर नगर निगम भरतपुर के पार्षदगण एवं विधानसभा क्षेत्र की 24 ग्राम पंचायत के सरपंच व पंचों की बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता खेलो इंडिया कार्यक्रम संसदीय क्षेत्र भरतपुर के संयोजक व उद्योगपति यश अग्रवाल ने की। खेलो इंडिया कार्यक्रम के संसदीय क्षेत्र संयोजक एव उद्योगपति यश अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की प्रेरणा से खेल कुद को बढ़ावा व शहरी – ग्रामीण अंचल की प्रतिभाओं की तलाश वास्ते खेलो इंडिया कार्यक्रम का शुभारंभ किया,जिस कार्यक्रम का शुभारंभ भरतपुर की संसदीय क्षेत्र में भी होगा। सांसद रंजीता कोली ने भरतपुर संसदीय क्षेत्र का खेलो इंडिया कार्यक्रम- 2023 का मुझे संयोजक मनोनीत किया । खेलो इंडिया कार्यक्रम की शुरुआत अब जिले में सबसे पहले विधानसभा भरतपुर क्षेत्र से होगी। उसके बाद जिले की अन्य विधान सभा क्षेत्रों में होगी। उन्होंने बताया कि खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत टी -10 क्रिकेट से होगी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में नगर निगम भरतपुर के 65 बार्ड तथा ग्रामीण क्षेत्र की 24 ग्राम पंचायत की टीम भाग लेंगी। उन्होंने बताया कि टी – 10 क्रिकेट प्रतियोगिता विजेता टीम को एक लाख रुपए व कप, उप विजेता टीम को 51 हजार रु व कप, मैन ऑफ द सीरीज को ₹31 हजार व कप, बेस्ट बॉलर, बेस्ट कीपर एवं बेस्ट बल्लेबाज को 31-31 सौ रु.तथा मेन ऑफ द मैच को ग्यारह सौ रुपए प्रदान किए जायेंगे। उन्होने ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली समस्त टीम को कितने एवं टी-शर्ट दी जाएगी। उन्होने ने बताया कि टी – 10 क्रिकेट मैच शुरुआत की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है और नगर निगम के सभी वार्ड तथा ग्राम पंचायत किटी में अपना रजिस्ट्रेशन कराने लगी। उन्होने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ 6 जून 2023 को होगा और यह प्रतियोगिता महाराजा सूरजमल स्टेडियम पर आयोजित होगी।इस बैठक में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष गिरधारी तिवारी,अनिल लोहिया, मुकेश सिंघल, छोटू बंसल आदि मौजूद रहे।
P. D. Sharma