तमरेर विद्यालय में 3 कक्षा-कक्षों का कैबिनेट मंत्री ने किया लोकार्पण
डीग बना है नया जिला दौसा की तर्ज पर डीग कुम्हेर का होगा विकास
जमीनों की बढेगी कीमत लोगों को मिलेगा रोजगार: विश्वेंद्र सिंह
कुम्हेर- तहसील के तमरेर पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तमरेर में केबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने
विधायक मद् से निर्मित 3 कक्षा-कक्षों का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी, मंत्री सिंह ने कहा सरकार ने विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजना चला रखी है लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए, चिरंजीवी योजना एक महत्वपूर्ण योजना है लोग अपना रजिस्ट्रेशन करा कर इसका लाभ उठाएं, इस मौके पर कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा डीग जिला बना है डीग जिला बनने से डीग के लिए अलग से 1हजार करोड़ बजट आएगा जिससे क्षेत्र का तेजी से विकास होगा मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने उदाहरण देते हुए कहा 25 साल पहले दोसा एक छोटा सा कस्बा था आज देखो उसमें कितना विकास हुआ है इसी तरह डीग का भी विकास होगा जमीनों की कीमत बढ़ेगी लोगों को रोजगार मिलेगा। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा मुख्यमंत्री को डीग आने का निमंत्रण दूंगा जल्द ही मुख्यमंत्री डीग आएंगे और लोगों से अपील की अधिक से अधिक संख्या में सीएम अशोक गहलोत के कार्यक्रम में आए। इस मौके पर सरपंच अजीतराजवीर सिंह, पूर्व सरपंच पूरनसिंह, प्रधानाचार्य रचना खण्डेलवाल,सरपंच पुष्पेंद्र सिंह बनी तहसीलदार मानवेंद्र जयसवाल, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र सिंह डागुर प्रधान कविता श्यामवीर सिंह, उपनिदेशक की प्रेमसिंह कुंतल, चेयरमैन राजीव अग्रवाल, अजीत हीगोली, सरपंच मनोज शर्मा, बॉबी पहलवान, गजेंद्र सिंह सूरौता, देवू सिंह, लाखन सिंह हिंगोली अभी लोग मौजूद रहे.
P.D. Sharma