Bharatpur : पट्टा प्रकरण पर अब, डीएम का फूट गया गुस्सा

Support us By Sharing

डीएम ने नगर पालिका ईओ को लगाई फटकार, एसडीएम को जांच के आदेश

नदबई, 2 जून।जिला कलक्टर ने नगर पालिका परिसर में आयोजित मंहगाई राहत शिविर का निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान पट्टा वितरित नही होने पर अब जिला कलक्टर लोकबंधु का गुस्सा फूट गया। जब, लाभार्थियों ने करीब एक साल से पट्टे को लेकर भटकने का आरोप लगाया। शिविर में नगर पालिका प्रशासन की अनदेखी को देखते हुए जिला कलक्टर ने नगर पालिका ईओ केन्द्र प्रसाद शर्मा को जमकर फटकार लगाई। साथ ही एसडीएम को पट्टा प्रकरण में लेटलतीफी को लेकर तीन दिन में जांच कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए।
इससे पहले जिला कलक्टर ने महंगाई राहत शिविर का निरीक्षण करते हुए शिविर में अधिक से अधिक लोगों का पंजीयन कर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ से लाभान्वित करने को लेकर चर्चा की। साथ ही अनिमितता बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। इस दौरान जिला कलक्टर ने भी प्रदेश सरकार की योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए लोगों को पंजीयन कराने को कहा। गौरतलब है कि दो दिन पहले संभागीय आयुक्त ने भी निरीक्षण दौरान पट्टा प्रकरण में लेटलतीफी पर नाराजगी जताते हुए नगर पालिका ईओ के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। लेकिन, बाद में प्रक्रिया महज कागजों में थमती नजर आई। निरीक्षण दौरान एसडीएम जोगेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे।

P. D. Sharma


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *