Bharatpur : बच्चों के अधिकार एवं संरक्षण को लेकर पंचायत स्तरीय बाल सुरक्षा कार्यशाला आयोजित

Support us By Sharing

बच्चों के अधिकार एवं संरक्षण को लेकर पंचायत स्तरीय बाल सुरक्षा कार्यशाला आयोजित

बयाना 23 मई। प्रयत्न संस्था के प्रोजेक्ट ‘मूविंग अहेड’ के तहत बुधवार को राजीव गांधी सेवा केंद्र हरनगर में पंचायत स्तरीय बाल सुरक्षा समिति सदस्यों की भूमिका व जिम्मेदारी पर एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच नरसी धाकड़ ने की। संस्था के सहायक परियोजना अधिकारी भीकम सिंह ने परियोजना एवं गतिविधि के उद्देश्य की जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर लखनवीर ने पंचायत स्तरीय बाल सुरक्षा समिति सदस्यों की भूमिका और जिम्मेदारी के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बच्चों के अधिकारों की जानकारी दी। बच्चों के संरक्षण के लिए मुद्दों का चिन्हीकरण कर उनके समाधान के लिए हर संभव प्रयास करना होगा। सरपंच धाकड़ ने ग्रामीणों के सहयोग से अपनी ग्राम पंचायत को बाल मजदूरी, बाल-विवाह मुक्त बनाने का संकल्प लिया व नव नामांकन पर चर्चा करते हुए ग्राम पंचायत के सभी 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों का विद्यालय में शत- प्रतिशत नामांकन कराने को कहा। ग्राम विकास अधिकारी समय सिंह ने पात्र बच्चों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए सभी सदस्यों को सहयोग करने के लिए प्रेरित किया। कार्यशाला में उपसरपंच विमलेश, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नीतू सिंह , रविता एवं वार्ड पंच आदि सदस्यों ने भागीदारी निभाई।

P. D. Sharma

 


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *