बयाना में वाल्मिकी समाज की धर्मशाला बनी खंडर, नवनिर्माण की मांग
बयाना 30 मई। बयाना की वाल्मिकी बस्ती में स्थित प्राचीन वाल्मिकी धर्मशाला खंडहर बन जाने से अब समाज के लोगों को शादी विवाह व अन्य अवसरों के समय काफी परेशानीयों का सामना करना पडता है। वाल्मिकी समाज के लोगों ने क्षेत्रीय सांसद व विधायक निधी से राशि आवंटित कर नई धर्मशाला या सामुदायिक भवन बनवाए जाने की मांग की है। बताया गया है कि यह धर्मशाला सैकडों वर्ष पूर्व भरतपुर महाराजा के सहयोग से बनी थी। किन्तु मरम्मत व देखरेख के अभाव में यह धर्मशाला अब खंडहर बन चुकी है। वाल्मिकी समाज के लोगों ने बताया कि बयाना में वाल्मिकी समाज की जनसंख्या काफी तादाद में होने के बावजूद उनकी समस्याओं व आवश्यकताओं की ओर ना तो शासन प्रशासन के लोग ध्यान देते है ना ही कोई सांसद विधायक या जनप्रतिनिधी और ना ही नगरपालिका प्रशासन ध्यान देता है। जबकि बयाना क्षेत्र में सांसद व विधायक निधी से और नगरपालिका मंडल की ओर से भी कई जगह अन्य समाजों के नाम से धर्मशाला व सामुदायिक भवन आदि बनवाए गए है किन्तु अभी तक सबसे गरीब और समाज को स्वस्थ रखने का काम करने वाले वाल्मिकी समाज की ओर किसी का ध्यान नही है। उन्होंने नगरपालिका मंडल व क्षेत्रीय विधायक एवं सांसद से बयाना में वाल्मिकी समाज के लिए इस स्थान पर नया सामुदायिक भवन बनवाए जाने की भी मांग की है।
P. D. Sharma