देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने किया भूमि पूजन, करीब 2.50 करोड़ रुपए की लागत से छात्रावास का निर्माण
नदबई, 25 मई।देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष जोगिन्दर अवाना ने नदबई क्षेत्र के गांव बैलारा में बजट घोषणा में स्वीकृत बालिका छात्रावास का भूमि पूजन किया। इस दौरान देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने विधिवत पूजा-अर्चना करते हुए प्रदेश मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया। इससे पहले ग्रामीणों ने माला व साफा पहनाकर देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष का अभिनंदन किया। बाद में देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने भूमि पूजन करते हुए निर्धारित समयावधि में बालिका छात्रावास का निर्माण कार्य पूर्ण होने का आश्वासन दिया। साथ ही छात्रावास से ग्रामीण छात्राओं को सहूलियत मिलने के बारे में बताते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्माण कार्य में उच्च गुणवत्ता रखने के दिशा-निर्देश दिए।
समारोह दौरान देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने करीब 4.50 करोड़ रुपए की लागत से कन्य महाविद्यालय का निर्माण होने के बारे में बताते हुए विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यो को लेकर चर्चा की। साथ ही ग्रामीणों को विकास कार्य में सहयोग करने का संदेश देते हुए राजनीतिक गुटबाजी से दूर रहते हुए प्राथमिकता से ग्रामीणों की समस्या समाधान करने का आश्वासन दिया। समारोह दौरान ब्लॉंक अध्यक्ष हरस्वरूप शर्मा, एसीबीईओ सुरेश भातरा, सहायक अभिंयता लोकेश नागर, कृषि मण्डी व्यापार संघ अध्यक्ष शिवदयाल गोयल, दिलीप सिनसिनवार, चंचल जिंदल, पार्षद संजय रौतवार, पूर्व उपाध्यक्ष अजय जैन, प्रभाव बछामदी, राजेन्द्र सरपंच मौके पर मौजूद रहे।
P. D. Sharma