भरतपुर में संयुक्त किसान मोर्चा ने एडीएम सिटी बीना महावर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा
ज्ञापन सौंपकर यौन शोषण के आरोपी कुश्ती फैडरेशन के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण को गिरफ्तार किए जाने की की मांग
भरतपुर-में संयुक्त किसान मोर्चा ने एडीएम सिटी बीना महावर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर यौन शोषण के आरोपी कुश्ती फैडरेशन के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण को गिरफ्तार किए जाने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि जन्तर मन्तर नई दिल्ली पर आंदोलनरत ओलम्पिक कुश्ती विजेता महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोपी ब्रजभूषण भाजपा के सांसद हैं और कुश्ती फैडरेशन के अध्यक्ष है। उनके खिलाफ दो मामले दर्ज होने के बावजूद कोई भी कार्यवाही नहीं किए जाने और मोदी सरकार के द्वारा उल्टे आंदोलनरत महिला पहलवानों एवं उनके सहयोगियों के खिलाफ ही कार्यवाही करने पर तुरन्त रोक लगाई जाए। आरोपी कुश्ती फैडरेशन के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण को तुरन्त गिरफ्तार किया जाए। मोदी सरकार के द्वारा चलाई जा रही तानाशाही पर रोक लगाकर महिला पहलवानों को न्याय दिलाया जाए। इस मौके पर जिला महामंत्री नत्थी लाल कामरेड, उपाध्यक्ष रम्मो हवलदार, ईश्वर सिंह, सोनवीर सिंह, अजय बराखुर सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे। इस मौके पर रम्मो हवलदार ने बताया कि शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे पहलवानों को गिरफ्तार किया गया। उसके विरोध में किसान मोर्चा आया है।
P. D. Sharma