Bharatpur : महंगाई राहत शिविर का डॉ. गर्ग ने किया अवलोकन


पात्र व्यक्तियों को मुख्यमंत्री का गारंटी कार्ड व आवासीय पट्टे किए वितरित

भरतपुर – तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने गुरुवार को भरतपुर दौरे के दौरान वार्ड नंबर 36 स्थित बिलोचिस्तान धर्मशाला में लगाये गए मॅहगाई राहत शिविर का अवलोकन किया और पात्र लोगों को आवासीय पट्टे तथा मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए । इस दौरान उन्होंने आमजन से भी मुलाकात कर शिविर में पंजीयन कराने आने वाले लोगों को अपना सहयोग प्रदान किया ।
राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने शिविर के अवलोकन के दौरान कहा कि आमजन मॅहगाई की मार से परेशान है । उसी को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार द्वारा महंगाई राहत शिविर लगाकर आमजन को राहत प्रदान करने का काम किया है जो पूरे देश में एक अनूठी मिसाल है ।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल ,डीजल, रसोई गैस सहित अन्य वस्तुओं पर।बेतहाशा वृद्धि कर आमजन की कमर तोड़ दी है । ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राहत कैंप लगाकर लोगों के दर्द को कम करने का प्रयास किया है । इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार आमजन की समस्याओं का समाधान करने के लिए कटिबद्ध है । राजस्थान सरकार आमजन की मूलभूत बिजली ,पानी, सड़क ,शिक्षा चिकित्सा के अलावा खेलों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है । आमजन में राजस्थान सरकार के प्रति पूरी तरह से विश्वास बना हुआ है । उन्होंने कहा कि राहत शिविर 30 जून तक जारी रहेंगे लेकिन 70 प्रतिशत से अधिक टारगेट अभी तक पूरा हो गया है । समय से पहले ही शत-प्रतिशत लोगों के पंजीयन हो जाएंगे । इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि सतीश सोगरवाल, पार्षद दाऊ दयाल जोशी, रेनू गोरावर ,योगेंद्र डागुर, पूर्व पार्षद अशोक लवानिया, मनोज शर्मा, अशोक तांबी ,जीवन लाल शर्मा, डॉ लोकपाल सिंह , लोकेश लोहागढ़ ,अमृत जाटव ,अभिषेक तिवारी, संजय चंदेल सहित अनेकों गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।
बाइट- डॉ. सुभाष गर्ग, राज्य मंत्री

यह भी पढ़ें :  शाहपुरा में मदन लाल काबरा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

P. D. Sharma


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now