युवा ब्राह्मण समाज व परशुराम सेना के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
बयाना, 25 मई। भरतपुर जिले के जुरहरा कस्बे में परशुराम शोभायात्रा के दौरान समाज कंटकों द्वारा पथराव करने की घटना से ब्राह्मण समाज में रोष व्याप्त है। इसे लेकर गुरुवार शाम बयाना में युवा ब्राह्मण समाज और परशुराम सेना के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय पर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद ब्राह्मण समाज के कार्यकर्ताओं ने नायब तहसीलदार राजेंद्र प्रसाद को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर समाज कंटकों के खिलाफ जल्द कानूनी कार्रवाई कराने की मांग की। ब्राह्मण समाज के पूर्व अध्यक्ष बलदेव तिवारी के नेतृत्व में ब्राह्मण समाज के युवा एसडीएम कार्यालय पहुंचे और घटना की निंदा करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। ब्राह्मण समाज के कार्यकर्ताओं ने बताया कि बुधवार को जुरहरा में ब्राह्मण समाज की ओर से शांतिपूर्वक परशुराम शोभायात्रा निकाली जा रही थी। लेकिन इसी दौरान समुदाय विशेष के कुछ लोगों ने सांप्रदायिक दंगा फैलाने की नीयत से शोभायात्रा पर अचानक पथराव कर दिया। इससे शोभायात्रा में अफरा-तफरी मच गई। ब्राह्मण समाज के कार्यकर्ताओं ने बताया कि इससे सर्वसमाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने पथराव कर उत्पात मचाने वाले लोगों को चिन्हित कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग की। जल्द कार्रवाई नहीं होने पर जिलेभर में ब्राह्मण समाज की ओर से आंदोलन किए जाने की चेतावनी भी दी। ज्ञापन सौंपते समय माखन पंडित, पार्षद कुलदीप शर्मा, दीपू पाराशर अजय उपाध्याय, आदित्य शर्मा सौरव ,अमित लवानिया, राहुल गुलपाड़िया, जय कृष्ण विकास शर्मा ,नवलकिशोर शर्मा, हेमंत पांडे आदि कार्यकर्ता भी मौजूद रहे
P. D. Sharma

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.