राष्ट्रीय सब जूनियर पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने पर युवराज सिंह का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत
भरतपुर-के कुम्हेर तहसील के गांव अधैया निवासी एक युवक ने राष्ट्रीय सब जूनियर पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीत कर गांव तथा तहसील का नाम रोशन किया है। कांस्य पदक जीतकर आने पर ग्रामीणों ने विजेता युवराज सिंह का माला व साफा पहनाकर ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। कुम्हेर तहसील के गांव अधैया निवासी युवराज सिंह फौजदार ने बताया कि राष्ट्रीय सब जूनियर पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन 12 से 17 मई तक तमिलनाडु में हुआ था। जिसमें भरतपुर जिले के खिलाड़ी युवराज सिंह फौजदार पुत्र अजब सिंह फौजदार ग्राम अधैया खुर्द ने 74 किलोग्राम भार वर्ग में युवराज सिंह फौजदार ने सब जूनियर में डेड एकल स्पर्धा में रजत पदक और ओवरऑल में कांस्य पदक प्राप्त किया। आशीष जैमन कोच के दायरे में रहकर 7 महीने की मेहनत से राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त किया है। ग्राम अधैया खुर्द पेंघोर में कांस्य पदक जीतने वाले युवराज सिंह का ग्रामीणों ने माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस मौके पर महाराज सिंह,गोवर्धन सिंह अध्यापक,कपिल सिंह फौजदार,राघव सिंह फौजदार,भूप सिंह मास्टर,श्रीराम कटारा आदि की उपस्थिति में स्वागत किया गया।
P. D. Sharma