Bharatpur : संभागीय आयुक्त ने निरीक्षण दौरान एसडीएम की लगाई क्लास

Support us By Sharing

नगर पालिका ईओ व जेईएन के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश, नदबई व बरौलीछार में शिविर का निरीक्षण

नदबई, मई।संभागीय आयुक्त सावंरमल वर्मा का नदबई क्षेत्र के गांव बरौलीछार सहित नदबई मुख्यालय पर रेलवे फाटक समीप स्थित अग्रवाल धर्मशाला में आयोहित मंहगाई राहत शिविर व प्रशासन शहर के संग अभियान के निरीक्षण दौरान अव्यवस्थाओं को लेकर गुस्सा फूट गया। जब, अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान नही होने व संबधित अधिकारियों को अनुपस्थित रहने का मामला सामने आया। शिविर में लोगों को असुविधा होने से गुस्साएं संभागीय आयुक्त ने एसडीएम जोगेन्द्र सिंह की जमकर क्लास लगाई। साथ ही शिविर की मॉनीटरिंग नही होने के चलते अव्यवस्था होने के बारे में बताते हुए एसडीएम की कार्य प्रणाली पर नाराजगी जताई। बाद में संभागीय आयुक्त ने निरीक्षण दौरान शिविर में अनुपस्थित मिलने पर नदबई नगर पालिका ईओ व जेईएन के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इससे पहले संभागीय आयुक्त ने बरौलीछार में आयोजित शिविर के निरीक्षण दौरान ग्रामीणों को छाया-पानी की उचित व्यवस्था नही होने व ग्रामीणों की भीड़ कम होने पर शिविर को ग्राम पंचायत बहरामदा में स्थानांतरित करने को कहा। साथ ही शिविर स्थल पर ग्रामीणों की सुविधाओं का ध्यान रखने के निर्देश दिए। बाद में संभागीय आयुक्त ने शिविर में अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित कर प्रदेश सरकार की ओर से आयोजित शिविर का सफल क्रियान्वन करने को कहा। निरीक्षण दौरान नदबई एसडीएम जोगेन्द्र सिंह, तहसीलदार दीपा यादव, विकास अधिकारी सौदान सिंह भी मौजूद रहे।

P. D. Sharma


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *