कहा-रास्ते के अतिक्रमण हटा जल्द शुरु करें सड़क निर्माण, अन्यथा करेंगे आंदोलन
बयाना, 25 मई। पूर्व में स्वीकृत सड़क निर्माण कार्य को शुरू कराए जाने की मांग को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने बयाना पीडब्ल्यूडी कार्यालय पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। बाद में ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन को ज्ञापन भी सौंपा। गुरुवार सुबह 11 बजे सीदपुर ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच बनेसिंह गुर्जर के नेतृत्व में पीडब्ल्यूडी कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने नारेबाजी प्रदर्शन करते हुए बताया कि वर्ष 2018 में सड़क निर्माण के लिए सर्वे हुआ था। सर्वे के बाद ग्रामीणों की मांग पर पीडब्ल्यूडी में गांव नगला जलसिंह से सीदपुर तक सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत किया था। लेकिन रास्ते में अतिक्रमण की वजह से अभी तक सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। इससे गांव सीदपुर, नगला अंडुआ, नगला तिया, नगला देवासराय, पीरी किनार, नगला भगोर, पुराबाई खेड़ा, ब्रह्मबाद आदि गांवों के ग्रामीणों को 5 किलोमीटर का फेर लगाकर आवागमन करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जल्द सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस दौरान पूर्व सरपंच बनेसिंह, डॉ. जगदीश शर्मा, कृष्णा धाकड़, श्याम बाबू, रमेश, रामफल, किशन स्वरूप, रामसुख, भूरी सिंह, मुरारी लाल, बहादुर सिंह, बाबूलाल, तोताराम आदि ग्रामीण मौजूद रहे। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के जेईएन रामअवतार गुर्जर ने बताया कि सड़क के रास्ते को लेकर कुछ ग्रामीणों ने आपत्ति जताई है। इस पर राजस्व विभाग के जरिए रास्ते की पैमाइश कराकर जल्द सड़क निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
P. D. Sharma

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.