एक्साइज एक्ट में मामला दर्ज
बयाना 28 मई। गांव-गांव में बिक रही अवैध शराब को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों पर बयाना थाना पुलिस ने नकेल कसना शुरू कर दिया है। पुलिस ने दो अलग-अलग गांवों में कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बेच रहे दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 118 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज किए गए हैं। गौरतलब है कि सीएलजी और महिला सखी सुरक्षा संगठनों की बैठक में हर बार गांवों में बिक रही अवैध शराब को लेकर मुद्दा उठता है। वहीं जानकारी में आया है कि आबकारी विभाग के शराब बिक्री के टारगेट को पूरा करने के लिए कुछ शराब ठेकेदारों ने भी गांवों में अवैध तरीके से ब्रांचें खोल रखी है। कोतवाली प्रभारी हरि नारायण मीणा ने बताया कि एएसआई ओमप्रकाश ने कार्रवाई करते हुए थाना इलाके के महरावर मोड पर पक्की दुकान में अवैध शराब बेच रहे गांव भिड़ावली निवासी भागसिंह गुर्जर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 56 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद की है। इसी तरह झील चौकी प्रभारी एएसआई खुशीराम ने भी गांव पिदावली में कार्रवाई करते हुए लकड़ी की खोखानुमा दुकान में शराब बेच रहे राकेश गुर्जर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 62 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद की है। अचानक पुलिस को सामने देख आरोपी मौके से भागने लगे, लेकिन बच नहीं पाए। पुलिस जाब्ता ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।
P. D. Sharma