Bharatpur : ई-रिक्शा चालकों ने एसपी कार्यालय पर फिर किया प्रदर्शन


बाजार में पुलिस कर्मियों द्वारा परेशान करने की की शिकायत

भरतपुर- बाजार में ई-रिक्शा के प्रवेश को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। आज भी ई रिक्शा संचालकों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर प्रदर्शन किया और एक पुलिसकर्मी पर अभद्र व्यवहार करने और नाजायज तरीके से परेशान करने का आरोप लगाते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।
एसपी ऑफिस पहुंचे सैकड़ों की संख्या में ई-रिक्शा चालकों ने बताया कि कल भी एक पुलिस कर्मी द्वारा ई रिक्शा चालक के साथ मारपीट कर अवैध रूप से राशि मांगी थी, जिसकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से शिकायत की तो उन्होंने बाजार में रिक्शा चलाने का आश्वासन दिया था और कहा था कि बाजार में ई-रिक्शा तो चला सकते हो लेकिन नो पार्किंग जोन में ही ई-रिक्शा को खड़ा नहीं कर सकते। उनके आश्वासन के बाद हम ई -रिक्शा चला रहे थे और नो पार्किंग जोन में अपने रिक्शा को खड़ा नहीं कर रहे थे।

लेकिन आज कुम्हेर गेट के पास एक पुलिस कर्मी द्वारा उनके ई-रिक्शा को रोक लिया और जब उस पुलिसकर्मी को अधिकारियों द्वारा दिए गए आश्वासन के बारे में बताया तो, पुलिसकर्मी ने ई-रिक्शा चालक के साथ मारपीट कर दी। उन्होंने यह भी बताया कि जबरदस्ती पुलिसकर्मी उनके चालान भी काट रहे हैं। ई-रिक्शा चालकों ने पुलिस के उच्च अधिकारियों से गुहार लगाई कि बड़ी मेहनत से वह अपने परिवार का गुजारा कर रहे हैं। लेकिन पुलिसकर्मी उन्हें परेशान करते है, और उनकी मेहनत की कमाई को रिश्वत के रूप में ले लेते हैं। उनकी मेहनत बेकार चली जाती है। आए दिन उनके साथ में पुलिसकर्मी मारपीट भी करते हैं और अभद्र भाषा का प्रयोग कर लज्जित भी किया जाता है। जबकि यातायात पुलिस कर्मियों का कहना है कि शहर की यातायात व्यवस्था को बिगाडने का काम करते हैं ई-रिक्शा संचालक। पुलिस के अधिकारियों ने ई-रिक्शा संचालकों की गुहार को सुना और उचित कार्रवाई करने का विश्वास भी दिलाया।

यह भी पढ़ें :  कांग्रेस प्रत्याशी अवाना ने किया नदबई कस्बे में जनसंपर्क

P. D. Sharma


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now