जन संवाद कर एसीबी की कार्यप्रणाली के बारे में दी जानकारी, टोल फ्री नंबर पर कर सकते हैं शिकायत
भरतपुर-के पंचायत समिति सभागार कुम्हेर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भरतपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश मीणा द्वारा भ्रष्टाचार के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जन संवाद कार्यक्रम का अयोजन किया गया। जिसमें कुम्हेर कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र के आमजन उपस्थित रहे। जिनको भ्रष्टाचार के विरूद्ध कार्रवाई करवाए जाने के लिए प्रेरित किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भ्रष्ट अधिकारियों/ कर्मचारियों के विरूद्ध एसीबी मुख्यतया ट्रेप की कार्रवाई, पद के दुरूपयोग व आय से अधिक संपत्ति से संबंधित कार्रवाई करती है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने जन संवाद कार्यक्रम में मौजूद लोगों को बताया कि भ्रष्टाचारियों के विरूद्ध टोल फ्री नं. 1064 एवं व्हाट्सएप नंबर 9413502834 पर सीधे शिकायत कर सकते हैं। महेश मीणा ने अपना पर्सनल नंबर भी आमजन को शेयर किया, कहा कि मेरे पर्सनल नंबर पर भी आप शिकायत कर सकते हैं। जिस पर प्रभावी रूप से तुरंत कार्रवाई की जाएगी। शिकायत कर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा। साथ ही आम लोगों को समझाइश की गई कि सरकारी कार्यालयों में कार्य को अटकाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध लिखित कार्यालय में उपस्थित होकर शिकायत दी जा सकती है। जिसमें ब्यूरों द्वारा कार्रवाई कर शिकायतकर्ताओं के वाजिब कार्य कराए जाएंगे। एसीबी के एडिशनल एसपी महेश मीणा शुक्रवार को कुम्हेर पहुंचे और जन जागरूकता और जन संवाद कार्यक्रम में शिरकत कर लोगों को रिश्वतखोर व भ्रष्ट अधिकारी तथा कर्मचारी की सूचनाओं को एसीबी अधिकारियों से साझा करने की अपील की। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य गोवर्धन सिंह,थाना अधिकारी गौरव कुमार,एसीबी भरतपुर से आए सुशील कुमार,हरभान सिंह,दिलीप कुमार,विनय सिंह,विनोद कुमार,गंभीर सिंह,गोकुलेश मनोज कुमार,सचिव मुकेश गर्ग,सौरभ फौजदार,पार्षद इंदर सिंह, पार्षद राजू जाटव आदि उपस्थित रहे।
P. D. Sharma