Bharatpur : कार्यक्रम समापन में बड़ी संख्या में पहुँचे श्रद्धालु


बृजभूमि के दर्शन व निवास परम सौभाग्य- स्वामी श्री हरि चैतन्य पुरी जी

कामां 16 मई – तीर्थराज विमल कुण्ड स्थित श्री हरि कृपा आश्रम के संस्थापक व श्री हरि कृपा पीठाधीश्वर विश्व विख्यात संत स्वामी श्री हरि चैतन्य पुरी जी महाराज ने आज बृजभूमि, ब्रजराज, ब्रजरज व ब्रजवासियों की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि अनेक जन्मों के पुण्य जब उदय होते हैं व सदगुरूदेव व परमपिता परमात्मा की असीम अनुकम्पा होती है तभी बृजभूमि व संतों के दर्शन व सेवन का परम सौभाग्य प्राप्त होता है । बृजभूमि, ब्रजराज, ब्रजरज व ब्रजवासियों की महिमा अपार है व उसका वर्णन करने की सामर्थ्य किसी में भी नहीं । सौभाग्य से यदि हमें ये अवसर प्राप्त हुआ है तो इन सबकी गरिमा, मर्यादा, पवित्रता इत्यादि को बरकरार रखते हुए प्रभु के प्रति कृतज्ञता अर्पित करनी चाहिए। इस बीच लगातार स्थानीय, क्षेत्रीय व देश के विभिन्न भागों से हरि भक्तों का ताँता लगा हुआ है ।
कल श्री महाराज जी उत्तराखंड के लिए प्रस्थान करेंगे ।परम पूज्य श्री महाराज जी का पावन जन्मोत्सव 12 जून को देश विदेश में लगभग 380 स्थानों पर धूमधाम से मनाया जाएगा । पिछले महीने से ही ये श्रंखला प्रारम्भ हो चुकी है । श्री महाराज जी के पावन सानिध्य में 9-12 जून श्री हरि कृपा धाम आश्रम गढीनेगी काशीपुर उत्तराखंड में विराट धर्म सम्मेलन का आयोजन होगा । श्री महाराज जी गुरू पूर्णिमा के अवसर पर पुनः श्री हरि कृपा आश्रम कामां में पधारेंगे ।

यह भी पढ़ें :  नदबई कदम खंडी मंदिर पर गृह राज्य मंत्री बेढम ने की पूजा अर्चना

P. D. Sharma


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now