Bharatpur : खेलकूद भी समाज का अंग – जगदीश मीणा; रात्रि कालीन टूर्नामेंट का हुआ समापन


खेलकूद भी समाज का अंग – जगदीश मीणा; रात्रि कालीन टूर्नामेंट का हुआ समापन

भरतपुर-पूर्व जिला परिषद सदस्य तथा समाजसेवी जगदीश मीणा बौराज ने क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन करते हुए कहा कि खेलकूद भी समाज और परिवार का प्रमुख अंग है,खेलकूद से मानव का शरीर निरोगी,स्वस्थ्य और हष्टपुष्ट रहता है। उन्होंने कहा कि खेलकूद से देश एव समाज में भाईचारा कायम रहता है।साथ ही लोगों में प्रेम की व समाज के प्रति लगा आपकी भावना जागृत होती है। उन्होंने कहा कि खेलकूद में हार जीत सुनिश्चित है खिलाड़ी को कभी भी हार और जीत की तरफ ध्यान नहीं देना चाहिए उन्हें केवल अपने खेल के प्रदर्शन पर ध्यान देना चाहिए यदि आज हार हुई है तो कल जीत भी सुनिश्चित है और आज जीत हुई है तो कल हार भी सुनिश्चित है।भुसावर में चल रही रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन पूर्व जिला परिषद सदस्य व समाजसेवी जगदीश मीणा बौराज के मुख्य आतिथ्य में हुआ। नगर पालिका भुसावर के वाइस चेयरमैन धीरज पांडे रहे। जिनका क्रिकेट क्लब के पदाधिकारियों ने माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया। जिसमें प्रथम पुरस्कार 11000 व शील्ड तथा उपविजेता टीम को 5100 व शील्ड की घोषणा की गई। जगदीश मीणा बोराज ने द्वितीय पुरस्कार 5100 व शील्ड अपनी तरफ से भेंट की और आयोजकों को ऐसे टूर्नामेंट समय-समय पर करते रहने को कहा। जिसमें युवा प्रतिभा निकल कर सामने आए और क्षेत्र व पूरे राष्ट्र का नाम रोशन करें। धीरज पांडे ने सभी टीमों को धन्यवाद दिया जिन्होंने अनुशासन में रहकर टूर्नामेंट को सफल बनाया और आयोजकों को भी धन्यवाद दिया। इसमें फाइनल में चैटोली तथा महर क्रिकेट क्लब के बीच में खेला गया जिसमें चैटोली प्रथम तथा महर क्रिकेट क्लब दूसरे स्थान पर रहे।

यह भी पढ़ें :  चार दिवसीय नव चेतना जागरण 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का विशाल मंगल कलश यात्रा से शुभारंभ

P.D. Sharma


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now