Bharatpur : गुटबाजी से दूर रहते हुए विकास कार्यो को प्राथमिकता-जोगिन्दर अवाना


देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने दिया आश्वासन, समारोह में देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष का अभिनंदन

नदबई विधानसभा क्षेत्र के गांव भैंसा में आयोजित सम्मान समारोह दौरान ग्रामीणों ने देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष जोगिन्दर अवाना का अभिनंदन किया। ग्रामीणों ने माला-साफा व चांदी मुकट पहनाकर अभिनंदन किया। बाद में देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने ग्रामीणों का आभार जताते हुए गुटबाजी से दूर रहकर विकास कार्यो को प्राथमिकता देने को कहा। साथ ही विकास कार्यो के लिए कभी भी बजट की कमी नही रहने का आश्वासन दिया। समारोह दौरान ग्रामीणों ने अलग-अलग समस्याओं के बारे में बताया।
जिस पर देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने विगत चार साल के दौरान विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यो को लेकर चर्चा करते हुए ग्रामीणों को राजनीतिक गुटबाजी से दूर रहने व विकास कार्यो के लिए सहयोग करने को कहा। साथ ही ग्रामीणों की मूलभूत समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करने का आश्वासन दिया। बाद में देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने अंबेडकर भवन में कमरे निर्माण कराने के लिए बजट घोषणा करते हुए मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारियों को ग्रामीणों की मूलभूत समस्याओं को चिन्हिृत करने व प्राथमिकता से समाधान करने के निर्देश दिए। इससे पहले देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताते हुए लोगों को जागरुक किया। साथ ही मंहगाई राहत शिविर में पंजीयन कराते हुए लाभान्वित होने दका संकल्प दिलाया। समारोह में सरपंच हीरालाल, पूर्व पंचायत समिति सदस्य लोकेश शर्मा व जगदीश चतुर्वेदी, उपप्रधान बवीता विश्राम जाटव, बहाद्वुर मथुरिया भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  विप्र फाउंडेशन आपके द्वार

P. D. Sharma


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now