ग्रीष्मकालीन नि:शुल्क क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ
भरतपुर | राजस्थान क्रिकेट संघ एवं जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त तत्वाधान में सेवर मथुरा बाईपास रोड स्थित एस.आर क्रिकेट एकेडमी सेंट्रल एकेडमी स्कूल कैंपस के मैदान पर बुधवार से 15 दिवसीय नि:शुल्क ग्रीष्मकालीन क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर एक समारोह के रूप में शुरू हुआ। शिविर में विभिन्न आयु वर्ग के लगभग 85 बालक एवं बालिका खिलाड़ियों को अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा क्रिकेट की बारीकियों का प्रशिक्षण दिया जाएगा । जिला क्रिकेट संघ के सचिव शत्रुघन तिवारी ने बताया कि शिविर में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को सुबह 7 बजे से 10 बजे तक प्रतिदिन मुख्य प्रशिक्षक हरीश चौधरी सहायक प्रशिक्षक अवदेश खटाना एवं अनुपम बोरा द्वारा फिटनेस सहित क्रिकेट खेल की बारीकियों व नियमों का गहनता से परीक्षण टर्फ विकेट पर दिया जाएगा साथ ही खिलाड़ियों को अल्पाहार की व्यवस्था भी जिला क्रिकेट संघ द्वारा की जाएगी इस मौके पर समारोह के मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी एवं उद्योगपति यश अग्रवाल रहे। तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी गौरव बंसल ट्रांसपोर्टर उपस्थित थे। सचिव तिवारी ने यह भी बताया कि शिविर में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के तीन ग्रुप अंडर-14, अंडर-16, अंडर-19 बालक एवं बालिका वर्ग बनाए गए हैं। इस मौके पर हरीश चौधरी,अनुपम वोहरा,अवधेश खटाना,रईस खान,सुनील चतुर्वेदी, मनोज शर्मा,राजेश गुप्ता इंद्रपाल सिंह राहुल लोहिया,अंकुर शर्मा,सुमित अरोड़ा,नाहर सिंह पेगौर ,मंगल सिंह वरिष्ठ खेल पत्रकार संजीव चीनिया मौजूद रहे ।
P. D. Sharma