चूल्हे से निकली चिंगारी से छप्परपोश में लगी आग, बाइक, दो मोबाइल और 8 हजार की नगदी जली, बुझाने के प्रयास में युवक भी झुलसा
बयाना, 15 मई। बयाना उपखंड के गांव कारबारी में तेज अंधड़ के दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी से छप्परपोश में आग लग गई। घटना में छप्परपोश के अंदर रखी बाइक को जलने से बचाने के प्रयास में एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया। जिसे बयाना अस्पताल में भर्ती कराया गया । जिसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रैफर किया गया। आग में एक बाइक सहित दो मोबाइल और 8 हजार की नकदी भी जल गई। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार गांव कोड़ापुरा निवासी महेंद्र गुर्जर ने गांव कारबारी में भैंस चराने के लिए छप्परपोश मकान बनाया हुआ है। सुबह वह छप्परपोश में चूल्हे पर खाना पका रहा था। इसी दौरान अचानक तेज अंधड़ आने से चूल्हे में से निकली चिंगारी से छप्परपोश में आग भड़क गई। छप्परपोश में रखी बाइक में आग लग गई। बाइक को आग में जलती देख महेंद्र का बेटा बालो बाइक को बाहर निकालने के लिए अंदर घुस गया। आग की चपेट में आने से बालो के हाथ-पैर बुरी तरह झुलस गए। अस्पताल में मौजूद बालो के साले नरेंद्र सिंह ने बताया कि आग से छप्परपोश में रखी बाइक सहित दो मोबाइल और 8 हजार रुपये भी जल गए। घायल को गहन उपचार के लिए बयाना अस्पताल से रेफर कर दिया गया है।
P. D. Sharma