साथी एएनएम कार्मिकों ने मौके पर ड्रिप लगाकर बीमार एएनएम रेखा कुन्तल का इलाज किया शुरू
भरतपुर में जिला कलेक्ट्रेट के समक्ष भीषण गर्मी में अपनी मांगों को लेकर धरना दे रही एक एएनएम की तबियत खराब होने पर साथी एएनएम कार्मिक के द्वारा रेखा कुन्तल का धरना स्थल पर ही ड्रिप लगाकर इलाज शुरू किया। पदनाम परिवर्तन एवं पैग्रेड बढाने की मांग को लेकर पिछले 13 दिनों से एएनएम धरने पर बैठी हैं। लेकिन अभी राज्य सरकार द्वारा कोई भी सकारात्मक रवैया नज़र नहीं आ रहा है। एएनएम एलएचवी कार्मिक ऐसी तपती गर्मी जिसका तापमान 45 डिग्री सेल्सियस चल रहा है, अपनी मांगे मनवाने के लिए संघर्ष कर रही है। एएनएम एलएचबी का कहना है कि उनकी मांगे बिना किसी वित्तीय भार के ही है। मुख्य मांग पदनाम परिवर्तन, पेग्रेड 3600 की मांग, पदोन्नति, पदोन्नति के पद बढ़ाने एवं 2013 में नए उपकेंद्र बने है, उनकी मैपिंग व वित्तीय स्वीकृति देने आदि मांगो को लेकर धरना दिया जा रहा है। एएनएम एलएचबी संघ ऑफ राजस्थान की जिला अध्यक्ष सुमन चौधरी ने कहा कि धरना गांधीवादी तरीके से दीया जा रहा है। जब तक सरकार मांगे पूरी नहीं करती तब तक अनिश्चित कालीन धरना जारी रहेगा।
P. D. Sharma