Bharatpur : जुरहरा थाना पुलिस तथा डीएसटी टीम की संयुक्त कार्यवाही

Support us By Sharing

गौतस्करी तथा चोरी की मोटरसाइकिल रखने के मामलों में 6 आरोपी गिरफ्तार

भरतपुर-के जुरहरा थाना पुलिस व डीएसटी टीम की संयुक्त कार्यवाही में गौतस्करी व चोरी की मोटरसाईकिल रखने के मामलों में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जुरहरा थानाधिकारी जयप्रकाश परमार ने बताया कि अभियान सुर्दशन चक के तहत डीएसटी टीम प्रभारी सहायक उपनिषद बल्देव सिंह के साथ हेडकांस्टेबल पूरन सिंह ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर जाप्ता के साथ नाकाबन्दी कर लॉडिंग टैम्पो में सबार बिजेंद्र पुत्र यगपाल जाति ब्राहाण उम्र 28 साल निवासी ग्राम टीकरी ब्राहाण थाना सदर जिला पलवल हरियाणा,अनीस पुत्र हबीब जाति मेव उम्र 38 साल निवासी ग्राम टीकरी ब्राहाण थाना सदर पलवल हरियाणा व गौरव पुत्र जगवीर जाति गुर्जर उम्र 37 साल निवासी ग्राम फुलवाडी थाना सदर पलवल जिला पलवल हरियाणा को गिरफतार कर टैम्पो से 2 गाय व 2 बछडा मुक्त करा वादीपुर गौशाला के सुपुर्द कर टैम्पो को जब्त किया। बताया गया कि इसी क्रम में सहायक उपनिरीक्षक रणजीत द्वारा सहसन चौराहा कस्बा जुरहरा से चोरी की मोटरसाईकिल पर अफ्फार उर्फ अफफी पुत्र याकूब उम्र 22 साल जाति मेव निवासी सतपुडा थाना जुरहरा को गिरफतार किया गया। आपरेशन के तहत डीएसटी टीम प्रभारी मुकेश कुमार व थानाधिकारी जयप्रकाश सिंह ने होडल से पुन्हाना की तरफ एक प्राईवेट साधन में बैठकर आ रहे फरार आरोपी अकबर पुत्र सत्तार जाति फकीर निवासी उदाका थाना कामां को गिरफ्तार कर थाना कामां को सुपुर्द किया। एक अन्य कार्यवाही में दो चोरी की दो मोटरसाईकिलें की बरामदगी के बाद फरार हुए जाहिद उर्फ पददू पुत्र हनीफ जाति मेव उम्र 28 साल निवासी सहसन थाना जुरहरा को जरिये प्रॉडक्शन वारण्ट कामां से गिरफतार किया गया।

P. D. Sharma


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *