भरतपुर का विकास पहली प्राथमिकता-डॉ. गर्ग
भरतपुर 21 मई। तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने शहर की कैलाश विहार कॉलोनी एवं ग्राम पंचायत रामपुरा के गांव नगला तेहरियां में नवनिर्मित सडकों का लोकार्पण किया। जहां उन्होंने कहा कि भरतपुर का विकास उनकी पहली प्राथमिकता है और इस दिशा में निरन्तर प्रयास कर रहे हैं।
डॉ. गर्ग ने नगला तेहरियां में नवनिर्मित ईट खंरजा सडका का लोकार्पण के बाद जन समुदाय को सम्बोधित करते हुये कहा कि वे भरतपुर विधानसभा क्षेत्र में पेयजल , विद्युत सप्लाई, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सडकों के निर्माण पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि पिछले वर्षों में भरतपुर को सर्वाधिक बजट आवंटित किया है। जिसकी वजह से सभी क्षेत्रों में विकास के रिकॉर्ड कार्य हुये है। उन्होंने बताया कि भरतपुर शहर एवं गांवों में लगभग 80 प्रतिशत सडकें बन चुकी हैं और शेष सडकों का निर्माण आगामी 2-3 माहों में पूरा हो जायेगा। चिकित्सा के क्षेत्र में कराये गये उल्लेखनीय कार्यों प्रकाश डालते हुये बताया कि आरबीएम चिकित्सालय में सुपर स्पेशलिटी भवन निर्माण हो रहा है जो आगामी जुलाई माह तक पूरा हो जायेगा। अभी गैस्ट्रोलॉजी के चिकित्सा विशेषज्ञ ने आरबीएम में ड्यूटी ज्वांइन कर ली है और शीघ्र ही नेफ्रोलॉजी के चिकित्सा विशेषज्ञ ड्यूटी ज्वाइन करेंगे।
तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री ने पेयजल की समस्या के समाधान के सम्बन्ध में विश्वास दिलाया कि मार्च 2024 तक जल जीवन मिशन के तहत सभी घरों में पर्याप्त मुहैया होना शुरु हो जायेगा। तात्कालिक व्यवस्था के लिए गांव में दो सिंगल फेज के ट्यूवबैल लगवा दिये जायेगे। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे महंगाई राहत शिविरों में पहुंचकर मुख्यमंत्री की 10 फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवश्यक रूप से पंजीयन करायें। उन्होंने गांव में स्वास्थ्य उपकेन्द्र भवन का निर्माण शीघ्र कराने और गांव की शेष रही गलियांे में सडकों का निर्माण कराने का विश्वास दिलाया।
सडकों के शुभारंभ के अवसर पर सरपंच गिरधारी, लोकदल के जिलाध्यक्ष संतोष फौजदार, सेवर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दीनदयाल जाटव, रामपुरा के सरपंच रविकुमार, पूर्व सरपंच सोहन सिंह, पार्षद लालसिंह सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम में तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री का लक्ष्मण सिंह, डॉ. धर्मसिंह, शिवसिंह, ब्रजेन्द्र सिंह सहित क्षेत्र के निवासियों ने भव्य स्वागत किया।
P. D. Sharma