Bharatpur : डॉ. गर्ग ने वीरांगना अहिल्या बाई होल्कर की भव्य शोभायात्रा को किया रवाना 


महापुरूषों के जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता-डॉ. गर्ग

भरतपुर-बघेल महासभा,धनगर,गाडरी, गडरिया समिति की ओर से वीरांगना अहिल्या बाई होल्कर की जयन्ती के अवसर पर बुधवार को शहर के मुख्य बाजारों में होकर निकाली गई। विशाल शोभायात्रा को तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने अनाज मण्डी कुम्हेर गेट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस शोभायात्रा में अनेक झाकियां शामिल थी। शोभायात्रा का शहर के मुख्य बाजारों में जगह जगह स्वागत किया गया। यह शोभायात्रा सूरजपोल के पास बघेल बगीची पर पहुंचकर समाप्त हुई।
शोभायात्रा के शुभारंभ के अवसर पर तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि हमें वीरांगना अहिल्या बाई होल्कर के बताये मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। वीरांगना ने देश की स्वतंत्रता के लिए सभी धर्म एवं जातियों के लोगों को साथ लेकर संघर्ष किया। उनका नाम आज भी भारतीय इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है। उन्होंने समाज के लोगों को विश्वास दिलाया कि वीरांगना अहिल्या बाई होल्कर विकास बोर्ड का गठन कराया जायेगा। शोभायात्रा में मल्लावराव होल्कर, खांडेराव होल्कर, यशवन्त राव होल्कर आदि की झाकियां शामिल थी।
शोभायात्रा के शुभारंभ के अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि सतीश सोगरवाल, शहर अध्यक्ष डॉ. दयाचन्द पचौरी, सेवर ब्लॉक अध्यक्ष दीनदयाल जाटव,  जिलाध्यक्ष राधेश्याम बघेल, संगठन मंत्री टीकमसिंह बघेल, कालीचरन, डोरीलाल एडवोकेट, मूलचन्द, एनडी शास्त्री, भूपसिंह, रवि मुरवारा सरपंच, दिनेश मुरवारा, रामअवध, बंटी, विक्रम, पुष्पेन्द्र सिंह, सुन्दरसिंह सहित समाज के जिले भर से आये सैकडों लोग उपस्थित थे।
P. D. Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now