Bharatpur : तीन दिवसीय योग महोत्सव का हुआ समापन


तीन दिवसीय योग महोत्सव का हुआ समापन
मानव को निरोगी रखने में योग व प्राणायम सहायक-डॉ. गर्ग

भरतपुर । संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से हार्ट फुलनैस संस्था द्वारा विश्व प्रिय शास्त्री पार्क में आयोजित हो रहे तीन दिवसीय योग महोत्सव का समापन तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने किया।
समापन के अवसर पर डॉ. गर्ग ने कहा कि हमारे ऋषि व मुनियों ने निरोगी रहने के लिए इजाद की गई योग, प्राणायम व प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियां आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए इन पद्धतियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है जिसे पूरे विश्व ने स्वीकार किया। राजस्थान सरकार भी इन पुरातनकालीन पद्धतियों को आमजन तक पहुंचाने के लिए संकल्पित है। जिसके तहत आयुर्वेद चिकित्सालयों को वेलनैस सेंटर के रूप में परिवर्तित किया जा रहा है जिनमें इस सभी पद्धतियों का प्रशिक्षण एवं उपचार करने की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। भरतपुर में भी योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा तथा आयुर्वेद महाविद्यालय शुरु किया गया है। जिसके भवन के निर्माण होने के बाद इसकी उपयोगिता और बढ जायेगी।

तीन दिवसीय योग महोत्सव का हुआ समापन

इस अवसर पर योगाचार्यो द्वारा योग एवं प्राणायाम कराया गया तथा प्रहलाद गुप्ता सहित अन्य सहयोगियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में डॉ. गर्ग का विकास कुमार, पीएमओ जिज्ञासा साहनी सहित आयोजन समिति के सदस्यों ने स्वागत किया।

यह भी पढ़ें :  महंगाई राहत कैम्पों का लोगों को मिल रहा लाभ.. विशेष योग्यजन बुजुर्ग को एसडीएम ने दिलाए सहायक उपकरण

P.D. Sharma


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now