दिनदहाड़े आरडी गर्ल्स कॉलेज के पास फायरिंग, बाइक सवार दो बदमाशों ने युवक में मारी गोली बदमाशों की तलाश में पुलिस ने कराई नाकाबंदी
भरतपुर । भरतपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं आए दिन फायरिंग की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं वह पुलिस हाथ मलती रह जाती है । आज भी किला स्थित आरडी गर्ल्स कॉलेज के सामने बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने एक युवक में गोली मार दी और मौके से फरार हो गए । दिनदहाड़े हुए गोलीकांड से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और लोगों में भगदड़ जैसी भी स्थिति बन गई । बाद में घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालातों का जायजा लेकर घायल युवक को उपचार के लिए आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया । पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह नाकाबंदी भी कराई लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग पाया ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि गोली लगने से घायल हुए युवक अजय सिंह ने बयान दिया है कि वह अपनी पत्नी को को आरडी गर्ल्स कॉलेज में एग्जाम दिलाने आया था और वह बाइक पर बैठ था । पुरानी रंजिश को लेकर बाइक पर सवार होकर आए तेजवीर और अन्य बदमाश ने मौका लगते ही उस पर अवैध देशी कट्टा से फायरिंग कर दी । गोली लगते ही वह लहूलुहान होकर नीचे गिर पड़ा और शोर मचाने लगा । मौके से बदमाश भाग गए । घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और पुलिस को सूचना दी ।
बताया जा रहा है कि घायल अजय भी आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ भी पुलिस थानों में कई मामले दर्ज हैं । वही पुलिस गोली मारने वाले बदमाशों के भी रिकॉर्ड खंगाल रही है और उनकी तलाश में लगी हुई है ।
P. D. Sharma

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.