Bharatpur : दिव्यांग महिला ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने की जिला कलेक्टर से लगाई गुहार


दिव्यांग महिला का पति भी है दिव्यांग व 5 बेटियाँ रहने को हैं मजबूर क्षतिग्रस्त मकान में

दिव्यांग महिला का कहना है कि बारिश, आंधी,तूफान में मकान के गिरने का सताता है भय

भरतपुर-में सोमवार को नगर थाना क्षेत्र के गांव रविदासपुर की एक दिव्यांग महिला प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने की आस लिए जिला कलेक्ट्रेट पहुँची। महिला ने बताया कि उसका घर काफी क्षतिग्रस्त है। ऐसा लगता है कि कभी भी आंधी तूफान में गिर सकता है। जिसके चलते पूरा परिवार डर के साए में रहने को मजबूर है। महिला ने बताया कि उसका पति भी दिव्यांग है और उसके पांच बेटियां हैं। जिनके जीवन यापन में बहुत परेशानी उठानी पडती है। ऐसे में घर की मरम्मत के लिए आर्थिक तंगी का सामना कर रही है। महिला ने बताया कि सरकार से मांग है कि उसे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया जाए। जिससे वह अपने घर की मरम्मत कर सके। महिला का कहना है कि आए दिन आंधी तूफान की खबरें सुनकर पूरा परिवार डरा हुआ है। इसलिए प्रशासन को ज्ञापन देने के लिए आए हैं। जिससे उनकी कोई मदद हो सके।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now