सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये प्रदेश भर चला अभियान
थाना पुलिस ने 112 बिना हेलमेट के वहान चालकों के काटे चालान
बिना हेलमेट के वहान चलाने वाले चालकों से 91हजार 8 सौ रुपए का वसूला जुर्माना
नदबई प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए बिना हेलमेट लगाए बाइक चलाने वालों के साथ पुलिस ने सख्ती बरती तो वाहन चालकों में हड़कंप सा मच गया और वह इधर-उधर भागने लगे। नदबई पुलिस ने आज पूरी सख्ती दिखाई और सभी सिफारिश को नकार दिया और बिना हेलमेट लगा कर बाइक चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके चालान काटे। वृत्ताधिकारी नितिराज सिंह शेखावत व थाना प्रभारी श्रवण पाठक ने वाहन चालकों को आगाह किया कि यदि आगे से बिना हेलमेट बाइक चलाई तो वाहनों को भी जब्त कर लिया जाएगा। बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान में सभी चौराहों-तिराहों पर पुलिस के साथ ही आरएसी तथा सभी थाना पुलिस के जवान तैनात रहे। जैसे ही कोई बिना हेलमेट लगाए बाइक चलाते हुए आता दिखाई दिया अथवा दो सवारी से अधिक सवारी बाइक पर बैठाकर बाइक को चलाता हुआ कोई दिखाई दिया तो, उसे रोककर पहले तो उसके साथ समझाईश की और उसका चालान काटकर हिदायत दी गई। इस दौरान कई लोग तो फोन लगाकर जुगाड़ बैठाने के प्रयास भी करने लगे और कैसे भी करके चालान को नहीं कटने देने के लिए भी गुहार लगाते देखे गए। लेकिन पुलिसकर्मियों ने किसी की भी नहीं सुनी और सख्ती के साथ उनका चालान काट दिया।
इनका कहना है कि-
पुलिस महानिरीक्षक के आदेशानुसार सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए बिना हेलमेट वालों से समझाईश कर चालान काटे गए हैं। 112 बिना हेलमेट लगाए वाहन चालकों के चालान काटकर 91 हजार 8 सौ का जुर्माना वसूल किया गया है, वही लोगों को हिदायत देकर समझाईश की गई।
P. D. Sharma