Bharatpur : नाली निर्माण को लेकर तहसीलदार को दिया ज्ञापन


नाली निर्माण को लेकर तहसीलदार को दिया ज्ञापन

नदबई, 15 मई।क्षेत्र के गांव लखनपुर में आयोजित मंहगाई राहत शिविर दौरान ग्रामीणों ने नाली निर्माण नही होने से सडक के बीच गंदा पानी जमा होने का आरोप लगाते हुए शिविर बहिष्कार की चेतावनी दी। हालंाकि, बाद में तहसीलदार दीपा यादव ने मौके पर पहुंच ग्रामीणों से समझाइस की। साथ ही ग्रामीणों की समस्या समाधान करने का आश्वासन दिया। बाद में एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश संयोजक महेश सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने तहसीलदार को ज्ञापन देते हुए नाली निर्माण सहित अन्य समस्याओं के निराकरण की मांग की।
बाद में तहसीलदार ने ग्रामीणों की समस्या चिन्हिृत करते हुए प्राथमिकता से समाधान करने को कहा। गौरतलब है कि जाटव कॉलोनी में नाली निर्माण नही होने से सडक के बीच गंदा पानी जमा हो रहा। जिसके चलते ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड रहा। लेकिन, विभागीय अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने चुप्पी साध रखी। शिविर में विकास अधिकारी सौदान सिंह, नायब तहसीलदार केन्द्रप्रसाद शर्मा, कृषि अधिकारी सीमा चौधरी, सहायक अभियंता निर्भान सिंह, कनिष्ठ अभियंता रोहित गर्ग, मनीषा मीणा भी मौजूद रही।

P. D. Sharma


यह भी पढ़ें :  राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद कुशलगढ़ की जिला बैठक संपन्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now