Bharatpur : निसंदेह टैगोर फिर बना नंबर 1


आदर्श टैगोर शिक्षा समिति में है एक खास बात, गरीब छात्र छात्राओं को देते हैं नि:शुल्क शिक्षा एवं छात्रावास की व्यवस्था

आदर्श टैगोर शिक्षा समिति के प्रबंधक हैं धार्मिक प्रवृत्ति के स्वास्तिक मनुष्य

नदबई-आदर्श टैगोर शिक्षा समिति नदबई के छात्र अनीश गोयल पुत्र सुभाष चंद्र ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान विज्ञान वर्ग 2023 के परीक्षा परिणाम में 98.40% अंक प्राप्त कर संभाग स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। छात्र मनीष गोयल ने अपनी सफलता का श्रेय आदर्श शिक्षा समिति के संस्था प्रबंधक श्री सतीश शर्मा, अपने गुरुजनों तथा अपने माता-पिता को दिया है,वह भविष्य में डॉक्टर बनना चाहता है। शिक्षा नगरी नदबई में आदर्श टैगोर शिक्षा समिति हर बर्ष अच्छे परिणाम देकर, छात्र-छात्राओं का भविष्य बनाने का संकल्प संस्था के प्रबंधक सतीश शर्मा ने लिया हुआ है। वहीं आपको बता दें की गरीब छात्र-छात्राओं को यह नि:शुल्क शिक्षा भी दिलाते हैं और छात्रावास में भी नि:शुल्क प्रवेश देकर, उनकी परीक्षा परिणाम में अच्छी बेहतर तरीके से तैयारी करा कर आदर्श टैगोर शिक्षा समिति का नाम रोशन कर रहे हैं।
प्रबंधक सतीश शर्मा की इस कार्यशैली को लेकर के कायल होकर कस्बे में सराहना करते हुए नजर आते हैं। अभी 1 जून से श्री रामभद्राचार्य जी महाराज की राम कथा का भी इन्होंने अपनी संस्था में आयोजन करवा रहे हैं। वही श्री रामभद्राचार्य महाराज के शिष्य श्री बागेश्वर धाम के पण्डित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी का भीआने का कार्यक्रम भी है। श्री रामभद्राचार्य महाराज की राम कथा आदर्श टैगोर शिक्षा समिति के प्रांगण में तारीख 1 जून से 9 जून तक चलेगी। आदर्श शिक्षा समिति टैगोर के प्रबंधक सतीश शर्मा एक बहुत ही धार्मिक एवं सात्विक प्रवृत्ति के इंसान हैं इनकी कस्बे में हर तरफ सराहना होती रहती है।

यह भी पढ़ें :  सूरौठ में बैंड बाजे एवं आकर्षक झांकियों के साथ आज निकलेगी परशुराम शोभायात्रा

P. D. Sharma


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now