Bharatpur : पटवारी अंजली गोयल का सम्मान


पटवारी अंजली गोयल का सम्मान

भरतपुर-हलैना निवासी मूलचंद गुप्ता की पुत्री अंजली गोयल का संयुक्त स्नातक परीक्षा – 2022 उत्तीर्ण करने के बाद सीएजी विभाग के सीएलजी में ऑडीटर पद पर चयन होने पर नगर निगम भरतपुर की पार्षद व भाजपा कार्यकारिणी की सदस्य शिवानी दायमा और समाजसेवी राजूराजा पथैना ने शॉल व दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया और उन्हे आगे की सफलता का आशीर्वाद भी दिया। शिवानी दायमा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाएं छुपी हुई है,शहरों की भांति ग्रामीण क्षेत्र में बेहतरीन सुविधा नहीं होने के बाद कुछ परीक्षाओं को उस दिन पर बड़े-बड़े पदों पर पहुंच रही हैं, जिसका मुझे बहुत गर्व है। क्षेत्र के समाजसेवी राजूराजा ने कहा कि अंजली की सफलता से युवाओं को शिक्षा लेकर अपना भविष्य तय करना चाहिए, जिससे उन्हे भी सफलता हासिल हो सके। इस मौक़े पर भरतपुर की बबीता सैनी
,चिरोजा देवी,पंकज चौधरी, माया देवी,मीनू आदि ने भी अंजली का सम्मान किया।

P. D. Sharma


यह भी पढ़ें :  महिला सशक्तिकरण का अर्थ उन्हे पुरूषों के समान अधिकार देने से है - सुषमा सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now