पावर ट्रांसफार्मर के जलने से आधे शहर की बिजली हुई गुल
बयाना, 26 मई। भीषण गर्मी में बिजली की खपत लगातार बढ़ती जा रही है। इससे आए दिन ट्रांसफार्मर फुंकने और लाइन टूटने की घटनाएं सामने आ रही हैं। शुक्रवार को कस्बे के बिजलीघर पर स्थापित पॉवर ट्रांसफार्मर जलने से आधे शहर की बिजली गुल हो गई। इससे गर्मी में लोग परेशान हो गए। वहीं पेयजल किल्लत भी गहरा गई। डिस्कॉम प्रशासन का कहना है कि जले हुए पावर ट्रांसफार्मर के स्थान पर नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया जाएगा। जिसे भरतपुर एसई कार्यालय से मंगाया जा रहा है। देर रात तक बिजली आपूर्ति सुचारू होने की संभावना है। जानकारी के मुताबिक बिजली घर पर लगा एक 5 एमवीए का पावर ट्रांसफार्मर अधिक लोड की वजह से जल गया। जिसके कारण शहर के बजरिया और लाल दरवाजा फीडरों की सप्लाई बंद हो गई। इससे कस्बे के आधे हिस्से लालबाग, बजरिया, नगला स्टोर, विजय कॉलोनी, सुभाष चौक, भरतरी कॉलोनी, बामडा कॉलोनी, बजरिया से लेकर पुरानी सब्जी चौराहा तक के मुख्य बाजार, शिवगंज अनाज मंडी, वेयर हाउस रोड, रानी बाग, हैड पोस्ट ऑफिस, लाल दरवाजा आदि इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। सुबह 8 बजे से ठप हुई सप्लाई दोपहर एक बजे तक भी बाहर नहीं हो सकी। लोगों का कहना है कि बिजली नहीं आने से पेयजल किल्लत का भी सामना करना पड़ रहा है। भरतपुर से आई डिस्कॉम की टेक्निकल टीम ने टेस्टिंग के बाद ट्रांसफार्मर को फेलियर घोषित कर दिया। डिस्कॉम के अधिशाषी अभियंता विवेक शर्मा ने बताया कि नए पावर ट्रांसफार्मर की डिमांड भेज दी गई है। देर शाम तक प्रभावित हुए सभी इलाकों की बिजली आपूर्ति सुचारू होने की उम्मीद है। नया पावर ट्रांसफार्मर लगने तक मौके पर उपलब्ध एक पावर ट्रांसफार्मर से शहर के सभी चारों फीडरों को बदलते हुए क्रम में बिजली सप्लाई दी जाएगी।
P. D. Sharma