Bharatpur : पीड़ित को रोजगार देना महान पुण्य कार्य है-भजन लाल शर्मा


निशुल्क डांस जूडो कराटे एरोबिक योगा शिविर का किया उद्घाटन

भरतपुर-पीड़ित व्यक्ति आपके पास अभाव में आए चाहे प्रभाव में आए उसकी मदद अवश्य करनी चाहिए। क्योंकि वह पीड़ित व्यक्ति आपके पास बहुत विश्वास करके आया है, यह शब्द भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने माइकल जॉन कला केंद्र द्वारा आयोजित तीन दिवसीय निशुल्क डांस जूडो कराटे एरोबिक सिलाई,ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन पर्व के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में कहे।
कोटा से पधारे झूम झूम नाच डांस प्रथम अवार्ड विजेता सीनियर कोरियोग्राफर डाल सिंह चौधरी ने कहा कि सीखने वाले हर छात्र में मेहनत के साथ साथ लगन और गुरु भक्ति होना अति आवश्यक है मैंने भी माइकल जॉन्स कला केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त किया है निरन्तर अभ्यास और विश्वास से सावधान इंडिया सीरियल और कई अन्य सीरियल में मैंने काम किया है मैं समय-समय पर इस संस्था में आकर डांस सीखने वालों को मार्गदर्शन करूंगा ताकि भरतपुर की प्रतिमाएं बुलंदियों को छू सके।
तुहिया के सरपंच प्रेम सिंह ने कहा कि इस संस्था द्वारा कला व खेल के साथ-साथ अनाथ विधवा निसहाय को सिलाई व ब्यूटी पार्लर कोर्स कराया जा रहा है इससे पीड़ित व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा यह बहुत सराहनीय कार्य है।
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्यामसुंदर कटारा ने कहा कि यह संस्था विगत 28 वर्षों से कला ब समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर सेवा कार्य कर रही है, यह प्रशंसा के काबिल है।
इस अवसर पर संस्था सचिव राजेश पुष्कर रिटायर्ड आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी लक्ष्मण भारद्वाज सत्यप्रकाश तोमर विष्णु चौधरी दिनेश गुर्जर राजू गुर्जर मोनू कटारा संजय सिंह राजा सिंह रवि मोनू राज जीत विजय कुमार मोहित प्रबल कांत शर्मा राकेश शर्मा गजेंद्र राणा गौरव गौर अविनाश तोमर जी एस नवीन योगेश शर्मा गुड्डू कुबरपाल भगवान स्वरूप श्री भगवान कप्तान सिंह राजू ठाकुर सुशीला तोमर संगीता भाल सुधा तोमर पिंकी रावत आदि सदस्य उपस्थित रहे।
मंच का संचालन प्रदीप पाराशर विष्णु चौधरी ने किया कार्यक्रम के अंत में संजय कुमार ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट कर धन्यवाद दिया।

यह भी पढ़ें :  टैगोर शिक्षा समिति के डायरेक्टर को डॉक्टर की मानक उपाधि से किया सम्मानित

P. D. Sharma


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now