जलदाय विभाग में टंकी पर चढ़कर किया प्रदर्शन
भरतपुर-के कामां जलदाय विभाग व चंबल परियोजना के अधिकारियों की लापरवाही के चलते पेयजल आपूर्ति ठप्प पड़ी हुई है। जलदाय विभाग द्वारा राजनीतिक दबाव में दबंग लोगों के घरों तक जलदाय कार्यालय से सीधे ही राइजिंग लाइन डाल दी गई है। जिससे अन्य मौहल्लों की पेयजल सप्लाई बाधित हो गई है। पेयजल ना मिलने से आक्रोशित जैन मोहल्ला के लोगों ने मंगलवार को, जलदाय विभाग कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों में से पॉच युवक पानी की टंकी पर चढ़ गए और जलदाय विभाग के खिलाफ नारेबाजी प्रदर्शन करने लगे। टंकी पर चढ़े युवकों को देखकर जलदाय विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टंकी पर चढ़े पॉच लोगों को समझाकर नीचे उतार लिया।
प्रदर्शनकारियो ने बताया कि भीषण गर्मी के सीजन में भी जलदाय विभाग द्वारा पीने का पानी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। पन्द्रह दिन में भी पीने का पानी नहीं मिल रहा है, ऐसे में लोगों को पैसों से खरीद कर पानी पीना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर जलदाय विभाग द्वारा राजनैतिक दबाव में कस्बे के प्रभावशाली लोगों को पानी उपलब्ध कराने के लिए जलदाय विभाग से उनके घरों तक सीधे ही राइजिंग लाइन डाल दी गई है। ऐसे मे रास्ते में पड़ने वाले जैन मौहल्ला की पेयजल आपूर्ति पूरी तरह ठप्प हो गई है। लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। चार दिन पूर्व 19 मई शुक्रवार को भी पेयजल आपूर्ति नहीं मिलने से आक्रोशित जैन मोहल्ला की महिलाओं ने जलदाय विभाग कार्यालय पर जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए लगाते हुए जलदाय विभाग से नियमित पेयजल की आपूर्ति कीए जाने की मांग की। तब जलदाय विभाग के अधिकारियों ने लोगो को पेयजल आपूर्ति सुचारू करने का आश्वासन देकर मामला शांत करा दिया गया था। चार दिवस बीत जाने के बाद भी लोगों को पीने का पानी नहीं मिल सका है। जिसके चलते आज जैन मोहल्ले के पांच युवको ने शोले फिल्म के वीरू की तर्ज पर, जलदाय विभाग में स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए और पीने के पानी के लिए प्रदर्शन करने लगे। अचानक टंकी पर चढ़े युवकों को देखकर जलदाय विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। और उन्होंने कामा थाना पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने जलदाय विभाग पहुंचकर टंकी पर चढे युवकों को समझाकर कर नीचे उतारा और जलदाय विभाग के अधिकारियों से वार्ता कराई। इसके बाद पुलिस ने टंकी से उतारे गए कामां कस्बे के जैन मोहल्ला निवासी पंकज बंसल पुत्र सत्यनारायण बंसल, दीपक जैन पुत्र राजेश जैन, नितिन जैन पुत्र शांति लाल जैन को शांति भंग के आरोप मे गिरफतार कर लिया। प्रदर्शनकारियो का आरोप है कि जलदाय विभाग द्वारा नगरपालिकाध्यक्ष गीता खंडेलवाल के कल्याण मोहल्ला स्थित निवास तक पानी पहुंचाने के लिए, स्पेशल राइजिंग लाइन डाल दी गई है। जबकि आम जनता को पीने का पानी नहीं मिल रहा है। राजनेता व अधिकारी आमजन को पीने का पानी उपलब्ध कराए जाने को लेकर जरा भी गंभीर नहीं है।
P. D. Sharma

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.