Bharatpur : पेयजल संकट की समस्या को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन

Support us By Sharing

पेयजल संकट की समस्या को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन

बयाना 13 मई। भीषण गर्मी का दौर शुरू होते ही बयाना कस्बे में पेयजल किल्लत गहराने लगा है। पेयजल संकट को लेकर शनिवार को कस्बे के भीतरबाड़ी इलाके के लोगों ने जलदाय विभाग के खिलाफ रोष जताते हुए प्रदर्शन किया। स्थानीय निवासी सुधीर भटनागर, धीरज चौधरी, शैलेश शर्मा, राजेश चौधरी आदि ने बताया कि भीतरबाड़ी इलाके में जलदाय विभाग की हुडको स्कीम से सप्लाई होती है। लेकिन अधिकारियों की अनदेखी और कर्मचारियों की मनमानी के चलते पानी सप्लाई नहीं किया जाता है। 24 घन्टे में दो बार की जगह एक बार ही सप्लाई की जाती है। उसे भी पूरा नहीं दिया जाता है। भीतरबाड़ी इलाके के ऊंचाई पर होने के कारण टेल एंड तक पानी नहीं पहुंच पाता है। जबकि गर्मी में पानी की खपत बढ़ी हुई है। हाल ये है कि लोगों को पानी खरीदकर प्यास बुझानी पड़ रही है। लोगों ने बताया कि 2 दिन से बिल्कुल भी पानी सप्लाई नहीं हो पा रही है। पानी के लिए लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि अगर पानी सप्लाई व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया गया तो सड़क पर आकर आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा। इस संबंध में पीएचईडी लक्ष्मण दास ने बताया कि पानी सप्लाई के लिए वाल्व खोलने के काम में लगे कुछ कर्मचारियों के अचानक छुट्टी पर चले जाने के कारण व्यवस्था में दिक्कत आई है। उनकी एवज में दूसरे कर्मचारियों को अतिरिक्त कार्यभार देकर सप्लाई व्यवस्था सुचारू करवाई जा रही है।

P. D. Sharma


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *