पैघौर चामुंडा माता मंदिर के मेला में श्रद्धालुओं का उमडा जन सैलाब
माता के दर्शन कर मांगी मन्नत
कुम्हेर । गंगा दशहरा के पावन पर्व पर रियासत कालीन पैघोर स्थित चामुंडा माता मंदिर पर आस्था के सैलाब में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर में माथा टेकने के लिए स्थानीय लोगों के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों सहित उत्तर प्रदेश हरियाणा, मध्य प्रदेश गुजरात, मुम्बई के भक्तों ने आकर मन्नत पूरी होने पर प्रसाद वितरित किया।
कुम्हेर सौंख रोड स्थित पैघौर चामुंडा माता देवी के मंदिर परिसर में मेला लगा। मंगलवार को श्रद्धालुओं ने मां चामुंडा की पूजा अर्चना की। इसके बाद मेले में खरीदारी की यहां वर्षों से हर साल गंगा दशहरा पर विशाल मेला आयोजित किया जाता है,
है। मान्यता के अनुसार, यह मेला नवमीं व दशवीं को लगया जाता है, जिसमें कुम्हेर साथ साथ क्षेत्र के दूर दराज गांव से भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। नवदंपति मंदिर में जाकर जरूर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करता है। वहां बैठे पंडों से कथा सुनकर पुण्य कमाता है। मेले में जाने के लिए लोगों को प्राइवेट साधनों का प्रयोग करना पड़ता है। कुम्हेर कस्बे के बहुत से लोग से मंदिर का पांच किलोमीटर का सफर भक्तिभाव में पैदल चलकर ही तय करते हैं
घर की महिलाएं मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद मेले में साथ लेकर गई खाना वहीं बैठकर खाती है। वहीं बच्चे मेले में लगे झूला व खिलौनों की दुकान से खरीदारी करते हैं।
जिस तरह से मेले में भीड़ होती है, वैसी व्यवस्था न होने के कारण माता के दर्शन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है