भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिजली की दरों में बढ़ोतरी व पानी के संकट को लेकर उपखंड अधिकारी को राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
बयाना 19 मई। बिजली-पानी संकट और सड़कों की खराब स्थिति सहित जनसमस्याओं को लेकर शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने बयाना में हल्ला बोल प्रदर्शन किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली और उपखंड कार्यालय पहुंच कर एसडीएम अमीलाल यादव को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। सांसद रंजीता कोली के नेतृत्व में शहर, ग्रामीण और बंध बारैठा मंडलों के सैकड़ों कार्यकर्ता रैली के रूप में उपखंड कार्यालय पहुंचे और प्रदेश कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि फ्यूल सरचार्ज के नाम पर बिजली उपभोक्ताओं से अवैध तरीके से राशि वसूल की जा रही है। इससे आम उपभोक्ताओं का बिजली बिल दोगुना हो गया है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्रों में बिजली की घन्टों होने वाली अघोषित कटौती से भीषण गर्मी में लोगों का बुरा हाल हो रहा है। बिजली नहीं आने से ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट भी गहरा गया है। हाल ये है कि कांग्रेस सरकार प्रदेश की जनता को बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं भी सही तरीके से मुहैया नहीं करा पा रही है। इसके अलावा क्षेत्र में सड़कों की हालत खराब पड़ी हुई है। कस्बे के लाल दरवाजा पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज 5 सालों से अधूरा पड़ा है।इससे लोगों को आवागमन में मुसीबतें उठानी पड़ रही हैं। कार्यकर्ताओं ने कहा कि भरतपुर जिला सहित पूरे प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के जरिए राज्यपाल से जनसमस्याओं के समाधान के लिए राज्य सरकार को निर्देश देने की मांग की है। इस दौरान ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जगमोहन खटाना, शहर मंडल अध्यक्ष आनंद उपाध्याय, बंध बारैठा मंडल अध्यक्ष मानसिंह पटेल, पंचायत समिति प्रधान मुकेश कोली, पूर्व प्रत्याशी डॉ. ऋतु बनावत, पूर्व विधायक ग्यारसाराम कोली, भूरा भगत, मनोज मुर्रकी, तोताराम पहलवान, ताराचंद अग्रवाल, सौरभ गर्ग, अनिल , गौतम फौजदार, बलराम कसाना, किरण जैन, राजेंद्र गुर्जर, मधु सिंघल,रोशन, जसमत, चरणसिंह आदि कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
P. D. Sharma

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.